तीन रेल प्रोजेक्ट्स को केंद्र ने दिए 1902 करोड़; जयराम बोले, मोदी सरकार ने हिमाचल के विकास को दी प्राथमिकता

128

नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का कहना है कि हाल ही में केंद्रीय बजट के अंतर्गत हिमाचल की तीन बड़ी रेल परियोजनाओं को 1902 करोड़ रुपए मिले हैं।

जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कनेक्टिविटी एक महत्त्वपूर्ण विषय है और कनेक्टिविटी को लेकर केंद्र सरकार ने हमेशा हिमाचल को प्राथमिकता दी है। जयराम ठाकुर ने कहा कि भानूपल्ली-बिलासपुर रेल परियोजना के लिए केंद्र सरकार द्वारा 1000 करोड़ का प्रावधान किया गया है।

इसी प्रकार चंडीगढ़-बद्दी रेल परियोजना के लिए 450 करोड़ और नंगल तलवाड़ा के लिए 452 करोड़ का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के लिए यह एक यह बहुत बड़ा तोहफा है और भानुपल्ली बिलासपुर लेह रेललाइन तो सामरिक दृष्टि से भी बहुत महत्त्वपूर्ण है। उन्होंने कहा भानुपल्ली-बिलासपुर रेललाइन का 63 किलोमीटर लंबे रेल ट्रैक का कार्य तेज गति से चल रहा है।

इस परियोजना में 21 मेजर पुल बनने हैं, जिसमें से पांच पुलों का काम चल रहा है और 16 के डिजाइन लगभग तैयार हैं। इसके अंतर्गत 20 सुरंगों का निर्माण कार्य भी होना है।

Center gave 1902 crores three rail projects

उन्होंने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश के बैजनाथ, पपरोला, पालमपुर और अंब अंदौरा रेलवे स्टेशन पर अति आधुनिक सुविधाएं विकसित की जाएंगी।

हिमाचल प्रदेश में कीरतपुर-मनाली, मंडी-पठानकोट, नालागढ़-स्वारघाट, परवाणू-शिमला, चक्की-मटौर-शिमला, मुबारिकपुर-अंब-नादौन और पांवटा साहिब-कालाअंब के नेशनल हाईवे का निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है।

प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना में भी रखा ख्याल

प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के अंतर्गत भी हमारी सरकार ने 422 करोड़ की डीपीआर केंद्र सरकार को भेजी थी, जिसकी स्वीकृति 22 अक्तूबर, 2022 को मिल चुकी थी।

हाल ही में केंद्र सरकार ने बजट में प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना का बजट 36 प्रतिशत बढ़ाया है। इसमें हिमाचल प्रदेश को भी अच्छा बजट मिलेगा। भाजपा रकारों ने हमेशा सर्वांगीण विकास की दृष्टि से कार्य किया है।

Related Posts

Leave a Reply