आज बारिश-बर्फबारी का यलो अलर्ट; मौसम विभाग का पूर्वानुमान, चोटियों पर बर्फबारी से बढ़ी ठंड

141

मौसम विभाग की ओर से बारिश-बर्फबारी को लेकर जारी यलो अलर्ट के बाद गुरुवार को लाहुल घाटी में हल्की बर्फबारी हुई हैं, जबकि प्रदेश के अन्य जिलों में दिनभर बादल छाए रहें, लेकिन बारिश-बर्फबारी नहीं हुई।

शुक्रवार को भी प्रदेश में मौसम विभाग ने बारिश-बर्फबारी को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही हैं कि शुक्रवार को प्रदेश में बारिश व बर्फबारी होगी, जिससे प्रदेश में पिछले कई महीनों से चल रहा ड्राई स्पेल समाप्त हो।

वहीं, शुक्रवार को हिमाचल के जिला लाहुल-स्पीति की घाटी में तीन दिन धूप खिलने के बाद गुरुवार दोपहर बाद फिर से बर्फबारी शुरू हो गई है। बर्फबारी को देखते हुए जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी कर आम लोगों के साथ पर्यटकों को एहतियात बरतने की अपील की है।

मौसम विभाग ने हिमाचल के ऊंचाई वाले इलाकों में आगामी 24 घंटों में एवलांच गिरने की आशंका व्यक्त की है। बर्फबारी के बीच अटल टनल रोहतांग होकर वाहनों की अभी आवाजाही जारी है।

न्यूनतम तापमान

शिमला 6.0, सुंदरनगर 3.7, भुंतर 1.0, कल्पा माइनस 4.0, धर्मशाला 7.2, ऊना 7.0, नाहन 12.5, केलांग 10.7, पालमपुर 5.5, सोलन 5.2, मनाली माइनस 1.0, कांगड़ा 7.4, मंडी 4.1, बिलासपुर 7.3, हमीरपुर 5.1, चंबा 5.4, डलहौजी 4.9, जुब्बड़हट्टी 7.6, कुफरी 1.8, कुकुमसेरी माइनस 8.1, नारकंडा – 0.7, रिकांगपिओ -0.6, सेऊबाग 0.5, धौलाकुआं 8.4, बरठीं 5.2 व पांवटा साहिब 11.0 सेल्सियस दर्ज किया है।

Related Posts

Leave a Reply