डबल होगी ऊना-तलवाड़ा रेललाइन, जम्मू रेलवे लाइन से जुड़ेगा ऊना-दौलतपुर रेल मार्ग

184

ऊना-तलवाड़ा रेललाइन डबल रेल लाइन बनाई जाएगी। डबल रेल लाइन के लिए प्रशासन की ओर से ओर भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है। इस रेललाइन के लिए 20 मीटर चौड़ाई की भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। ऊना-तलवाड़ा रेललाइन को केंद्र सरकार द्वारा जल्द ही स्पेशल रेललाइन घोषित किया जाएगा।

दौलतपुर से तलवाड़ा तक अधिकांश भूमि अधिग्रहण का पूरा कर लिया गया है। अब शेष बची भूमि का अधिग्रहण रेलवे एक्ट के तहत किया जाएगा। दौलतपुर से तलवाड़ा तक करीब आठ किलो मीटर लंबे रेलवे ट्रैक का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए कुल 14.5 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाना है।

इसमें 6.65 हैक्टेयर भूमि का अधिग्रहण कर लिया गया है। अब मात्र 7.85 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। प्रशासन की ओर से स्पेशल रेललाइन के लिए रेवेन्यू डिटेल और ड्राफ्ट तैयार करके केंद्र सरकार को भेज दिया गया है।

केंद्र सरकार की ओर से अधिसूचना जारी होने के बाद दो साल में उक्त रेललाइन का काम पूरा किया जाएगा। दौलतपुर चौक रेलवे स्टेशन से तलवाड़ा तक रेललाइन बनने के बाद उसे जम्मू रेलवे लाइन के साथ जोड़ा जाएगा।

ऊना-दौलतपुर रेलवे लाइन को जम्मू रलवे लाइन से जोडऩे के लिए तलवाड़ा से मुकेरियां रेललाइन बनाने का काम जल्द शुरू किया जाएगा। इससे पहले मुकेरियां रेललाइन का काम जम्मू रलवे यूनिट के पास था।

मुकेरियां-तलवाड़ा रेललाइन का काम जम्मू यूनिट द्वारा करवाया जाना था, जो अब चंडीगढ़ यूनिट द्वारा करवाया जाएगा। मुकेरियां-तलवाड़ा रेललाइन का काम जल्द करवाने के लिए रेल मंत्रालय ने मुकेरियां रेललाइन काम उत्तर रेलवे के चंडीगढ़ यूनिट को सौंप दिया है।

Una-Talwara-rail-line-will-be-double-Una-Daulatpur-rail-route-will-be-connected-with-Jammu-railway-line

दौलतपुर चौक-तलवाड़ा-मुकेरियां रेललाइन का काम अब मुख्य परियोजना प्रबंधक निर्माण उत्तर रेलवे चंडीगढ़ देखेंगे काम। उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि ऊना तलवाड़ा रेललाइन को केंद्र सरकार द्वारा स्पेशल रेललाइन बनाया जाएगा।

स्पेशल रेललाइन बनने से अब इसके लिए लिए भूमि अधिग्रण का काम चल रेलवे एक्ट के तहत किया जाएगा। राघव शर्मा ने बताया कि अब ऊना तलवाड़ा डबल रेललाइन बनाई जाएगी। इसके लिए सात हेक्टेयर और भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। (एचडीएम)

पुराने टै्रक की मरम्मत

जम्मू रेललाइन से मुकेरियां-तलवाड़ा रेलवे लाइन को जोडऩे के लिए पौंग डैम के पास बनाई गई पुरानी रेलवे लाइन को दोबारा से दुरुस्त किया जाएगा। पुरानी रेललाइन पर करीब 52 किलो मीटर लंबा नया रेलवे ट्रैक बिछाया जाएगा।

वहीं दौलतपुर से तलावाड़ा तक भूमि अधिग्रहण का काम अभी चल रहा है। ऊना से अंब-दौलतपुर चौक रेलवे स्टेशन तक विद्युतीकरण का कार्य हो चुका है।

यह भी पढ़ें:

Related Posts

Leave a Reply