लेट फीस पर देना पड़ सकता है दस हजार जुर्माना, तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में परीक्षा फीस को लेकर विवाद

143

हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में होटल मैनेजमेंट प्रथम सेमेस्टर की पेपरों की फीस को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। गौरतलब है कि परीक्षा की फीस 2500 रूपए निर्धारित की गई थी जबकि उसको 31 दिसंबर तक न भरने पर इसके ऊपर 10 हजार रुपए देरी का जुर्माना थोप दिया गया है।

हालांकि चौंकाने वाली बात यह है कि इस जुर्माने के बारे में न ही संबंधित विभाग को कोई जानकारी थी ना ही छात्रों को । छात्र इस बात को लेकर असमंजस में है कि परीक्षा फीस से ज्यादा जुर्माना थोप दिया गया है ।

दूसरी ओर छात्रों का साफ तौर पर कहना है कि वो 28 दिसंबर से फीस भर रहे थे पर तकनीकी विश्वविद्यालय का सर्वर ही ठप था । जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है ।

उन्होनें कहा कि न ही उन्हें जुर्माने की जानकारी थी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने बीते दिन ही आनन फानन में एक सूचना निकाली है जिससे प्रशासन का निकम्मापन साफ दिखाई दे रहा है।

छात्रों की आवाज को उठाते हुए एनएसयूआई प्रदेश महासचिव टोनी ठाकुर ने कहा कि सरकारी कैम्पस में ऐसा पहली बार हो रहा है कि परीक्षा फ़ीस से ज्यादा जुर्माना थोप दिया गया है।

उन्होंने कहा कि तकनीकी विश्वविद्यालय भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है। छात्रों से पहचान पत्र के पैसे ले लिए हैं पर अभी तक उनको पहचान पत्र दिए नहीं हैं ।

साथ ही छात्रों को वाइस चांसलर महोदय मिलने का समय नहीं दे रहे हैं। उन्होनें कहा कि छात्रों की समस्या का जल्द निवारण करे अन्यथा परिणाम भुगतने को तैयार रहे। करीब छह-सात छात्रों को इस तरह से प्रशासन द्वारा निशाने पर लिया जा रहा है। इसलिए यह सही नहीं है।

दस जनवरी से शुरू होंगी परीक्षाएं

हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने गुरुवार को स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं की परीक्षाओं की तिथियां अब 10 जनवरी से शुरू करने की नोटिफिकेशन जारी की है, जोकि पहले 12 जनवरी से शुरू होनी थी।

ऐसे में छात्रों में काफी रोष है। छात्रों का कहना है कि इस बार के शैड्यूल में पेपरों के बीच में काफी कम छुट्टियां दी गई हैं, जिससे छात्रों को पढ़ाई करने का पर्याप्त समय नहीं मिल पाएगा।

जबकि पिछली डेटशीट में एग्जाम के बीच में छात्रों को काफी छुट्टियां दी गई थी। छात्रों ने एचपीटीयू प्रशासन से गुहार लगाई है कि वे परीक्षा शैड्यूल में पेपरों के बीच में सही गैप रखें।

Leave a Reply