स्कूलों में ऑप्शनल होगा इंग्लिश मीडियम, कैबिनेट के फैसले के बाद शिक्षा सचिव ने जारी किए निर्देश

52

शिमला : राज्य के सरकारी स्कूलों में अब प्राइमरी में इंग्लिश मीडियम शुरू करने के निर्देश जारी हो गए हैं। वर्ष 2024-25 से शुरू हो रहे नए शिक्षा सत्र से ये लागू हो जाएंगे। विधानसभा के विंटर सेशन के दौरान धर्मशाला में हुई कैबिनेट की बैठक में इसकी मंजूरी दी गई थी।

अब गुरुवार को शिक्षा सचिव राकेश कंवर ने प्रारंभिक शिक्षा निदेशक और समग्र शिक्षा के स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर को लिखित निर्देश जारी कर दिए हैं। इन निर्देशों के अनुसार इंग्लिश मीडियम को कंपलसरी करने के बजाय ऑप्शनल लागू किया जाएगा।

नये शिक्षा सत्र से पहले और दूसरी कक्षा के बच्चों के लिए मीडियम आफ इंस्ट्रक्शन इंग्लिश होगा। हालांकि हिंदी का भी साथ में प्रयोग किया जाएगा। शिक्षा सचिव ने कहा है कि इन दो कक्षाओं से शुरुआत होने के बाद धीरे-धीरे अगली कक्षाओं में भी इंग्लिश मीडियम ही आएगा।

English medium will be optional schools

इसके लिए इंग्लिश मीडियम में ही मैथ और इंग्लिश की किताबों को छापने के निर्देश पहले दे दिए गए थे। शिक्षा बोर्ड इस बारे में प्रारंभिक शिक्षा विभाग को किताबें उपलब्ध करवाएगा, लेकिन निर्देशों में कहा गया है कि जो बच्चे या उनके अभिभावक मीडियम आफ इंस्ट्रक्शन हिंदी ही चाहते हों, उन्हें जबरदस्ती इंग्लिश मीडियम में नहीं लिया जाएगा।

हिमाचल में वर्तमान में 10000 से ज्यादा सरकारी प्राइमरी स्कूल हैं। इनमें नए शिक्षा सत्र से इंग्लिश मीडियम शुरू हो जाएगा, लेकिन शिक्षा विभाग की अब भी सबसे बड़ी चुनौती इसके लिए टीचर ट्रेंड करने की है। सत्र से पहले और बीच में टीचर ट्रेनिंग के लिए अलग से शेड्यूल बनाने के निर्देश निदेशालय को दिए गए हैं।

इस ट्रेनिंग की मॉनिटरिंग के लिए सचिवालय से भी कुछ अधिकारियों को नियुक्त किया जाएगा। शिक्षा सचिव राकेश कंवर का कहना है कि समग्र शिक्षा के अलावा एसीईआरटी से भी इसमें मदद ले जा रही है।

गौरतलब है कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में हर चुनाव क्षेत्र में इंग्लिश मीडियम के चार स्कूल बनाने की घोषणा की गई थी, लेकिन अब सरकार ने सभी प्राइमरी स्कूलों में इंग्लिश मीडियम शुरू करने की योजना को मंजूरी दी है।

Leave a Reply