कांग्रेस के बागी विधायक राजेंद्र राणा को झटका, ब्लाॅक कांग्रेस सुजानपुर की कार्यकारिणी भंग

7

सुजानपर।। अयोग्य घोषित विधायक राजेंद्र राणा के गृह विस क्षेत्र सुजानपुर में पार्टी ने बड़ी कार्रवाई की है। जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर की सिफारिश पर प्रदेश कांग्रेस की अनुमति से ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी सुजानपुर को भंग कर दिया गया है। राणा समर्थक ब्लाॅक कांग्रेस सुजानपुर अध्यक्ष कैप्टन ज्योति प्रकाश, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष लेखराज ठाकुर, जिला कांग्रेस महासचिव जोगिंदर ठाकुर, ब्लाॅक महासचिव डॉक्टर अशोक राणा और सुजानपुर ब्लॉक महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुमन अटवाल को पदमुक्त किया गया है। यह नेता कुछ दिनों से राजेंद्र राणा के समर्थन व सीएम सुक्खू के खिलाफ बयानबाजी कर रहे थे।

जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर के अध्यक्ष सुमन भारती ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस की अनुमति से तीन दिन पहले ही सुजानपुर ब्लॉक कांग्रेस कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि अब कोई भी व्यक्ति पार्टी के पदनाम को इस्तेमाल नहीं कर सकता है। कांग्रेस एक मजबूत विचारधारा है तथा इसकी पीठ में छुरा घोंपने वाले लोगों के लिए कोई स्थान नहीं हैं।

कुछ लोगों को पार्टियों की पीठ में छुरा घोंपने की आदत हो गई है। ये लोग किसी भी दल में जाएं, उनके सगे नहीं हो सकते। अंत में ऐसे लोगों जनता ही सबक सिखाती है। उन्होंने कहा कि सुप्रीमकोर्ट में बार-बार मुंह की खानी के बाद इन लोगों में बौखलाहट चरम सीमा पर है। उन्होंने कहा कि हमीरपुर जिला की जनता मुख्यमंत्री के साथ चट्टान की तरह मजबूती से खड़ी है।

राणा समर्थक बोले-सुक्खू ने जिले में रोके विकास कार्य

उधर, राजेंद्र राणा के समर्थकों कैप्टन ज्योति प्रकाश, लेखराज ठाकुर, जोगिंदर ठाकुर, अशोक राणा और सुमन अटवाल ने संयुक्त बयान जारी कर आरोप लगाया है कि जिले का मुख्यमंत्री होने के बावजूद सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने पिछले सवा साल में जिला को विकास के मामले में हाशिये पर धकेल दिया गया है। विकास के काम रोकने के साथ-साथ जनता को भी अपमानित किया गया है। मुख्यमंत्री सिर्फ और सिर्फ अपने मित्रों पर ही मेहरबान रहे हैं, जबकि चुने हुए विधायकों को अपमानित करने में उन्होंने कोई कसर नहीं रखी।

राजेंद्र राणा के बेटे को फोन पर मिली धमकी

अयोग्य करार दिए गए कांग्रेस के विधायक राजेंद्र राणा के बेटे अभिषेक राणा को फोन पर धमकी देने का मामला सामने आया है। इसके अलावा चिट्ठी के माध्यम से राजेंद्र राणा और सुधीर शर्मा को भी अज्ञात लोगों ने धमकी दी है। धमकी भरा यह पत्र राजेंद्र राणा के कार्यालय में आया है। जबकि अज्ञात व्यक्ति ने मंगलवार शाम अभिषेक राणा को फोन कर धमकाया है। अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर कहा कि बाप-बेटा सुधर जाओ, नहीं तो गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार हो जाओ। 26 सेकंड की फोन कॉल में धमकी देने वाले अज्ञात व्यक्ति ने अभिषेक को कहा कि आप जो कर रहे हो, वह सही नहीं है। अभिषेक राणा ने कहा कि उन्होंने थाना सुजानपुर में शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि व्यक्ति ने फोन पर उनसे बदतमीजी से बात की और धमकी देते हुए कहा कि इसे अंतिम चेतावनी समझो, नहीं तो आपको गंभीर परिणाम भुगतान पड़ेंगे। एसपी हमीरपुर पदम चंद ने कहा कि सुजानपुर थाना पुलिस को फोन के माध्यम से मामले की शिकायत मिली है। छानबीन की जा रही है।

Leave a Reply