स्कूल शिक्षा बोर्ड 600 मेधावी छात्रों को देगा छात्रवृत्ति

40

शिमला : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने मार्च 2023 में संचालित जमा 2 कक्षा की परीक्षा के विज्ञान संकाय के 100 और आर्ट्स व कामर्स के 100 व 10वीं के 400 मेधावी छात्रों को प्रदान की जाने वाली छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन करने को लेकर योग्यता सूची बोर्ड की वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दी है।

शिक्षा बोर्ड के सचिव डाॅ. विशाल शर्मा के मुताबिक सूची में दर्शाए गए परीक्षार्थी ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कापी बोर्ड की वैबसाइट से डाऊनलोड कर अपने अध्ययनत शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्य या मुखिया से सत्यापित करवाकर मूल रूप से पंजीकृत डाक के माध्यम से सचिव स्कूल शिक्षा बोर्ड के पत्ते पर 10 दिनों के भीतर पहुंचाना सुनिश्चित करें।

इसके लिए 6 मार्च अंतिम तारीख निर्धारित की गई है। निर्धारित समय के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसका उत्तरदायित्व विद्यार्थी और प्रधानाचार्य का होगा।

शिक्षा बोर्ड के सचिव के मुताबिक संबंधित संस्थानों के प्रधानाचार्य ये सुनिश्चित करेंगे कि नियमानुसार मैरिट छात्रवृत्ति एससी, एसटी वैकवर्ड क्लासिस के लिए आरक्षित छात्रवृत्ति को छोड़कर अन्य परीक्षार्थियों को केवल एक ही विभाग या संस्था से छात्रवृत्ति देय होगी जिसकी जांच प्रधानाचार्यों को छात्रों के सहमति पत्र को सत्यापित करने से पहले करनी होगी।

Leave a Reply