हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी में पोस्ट ग्रेजुएट की परीक्षाएं शुरू हो गई है। पीजी की इन परीक्षाओं के लिए पहले से ही शेड्यूल जारी कर दिया गया था। अब यह रि-अपियर की परीक्षाएं करवाई जा रही हैं। हालांकि इन दिनों हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में शीतकालीन छुट्टियां हैं।
19 फरवरी को विश्वविद्यालय में छात्र लौटेंगे, लेकिन अभी पीजी की परीक्षाएं चली हैं, वहीं रेगुलर परीक्षाएं 21 फरवरी से शुरू होंगी। इसके लिए प्रशासन की ओर से शेड्यूल तैयार कर लिया गया है।
इस बार पीजी की शिक्षा में करीब 40 हजार छात्र एक साथ एग्जाम देंगे। पीजी के पहले तीसरी और पांचवी सेमेस्टर के एग्जाम के लिए 3 दिसंबर तक परीक्षा फार्म भरे गए थे।
एचपीयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ जी एस नेगी ने बताया कि परीक्षाओं के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। हर सेंटर में सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी की गई है।
इसके लिए शिमला धर्मशाला, हमीरपुर, मंडी, कांगड़ा, धर्मशाला के अलावा अन्य कॉलेजों में पीजी के सेंटर बनाए गए हैं । इसमे फिजिक्स केमिस्ट्री बायोलॉजी वर्क अर्थशास्त्र लोक प्रशासन सहित अन्य विषयों में एमए की परीक्षाएं होनी है।