हिमाचल प्रदेश में दो दिन से जारी भारी बारिश के कारण चार लोगों की मौत हो गई। शुक्रवार दोपहर एक बजे बिलासपुर से कल्लर की तरफ जा रही कार गंभरोला पुल के पास पहाड़ी से गिरी चट्टान की चपेट में आ गई और चट्टान समेत कार खाई में जा गिरी।
हादसे में पति-पत्नी समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दो घायलों को गंभीर हालत में बिलासपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एसपी अंजुम आरा ने बताया कि हादसे में कृष्ण लाल (62), उनकी पत्नी विमला देवी और सुख देवी पत्नी रूप लाल निवासी कल्लर की मौत हो गई है। हादसे के शिकार लोग एक ही परिवार के हैं।
एक दूसरे हादसे में नाहन के पझौता के सरवा गांव में खेत में टेंट लगाकर टमाटर भर रहे किसान परिवार पर बान का पेड़ गिर गया। इसमें बाबूराम (40) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी बेटी तमन्ना को हल्की चोटें आई हैं।