सोलन में लंपी वायरस पर प्रहार; पशुपालन विभाग ने शुरू की वैक्सीनेशन, 10 जनवरी तक लक्ष्य

151

सोलन। लंपी वायरस के खतरे से निपटने के लिए पशुपालन विभाग ने जिला सोलन के बॉर्डर एरिया में कार्पेट वैक्सीनेशन शुरू कर द है। विभाग का लक्ष्य है कि इस वैक्सीनेशन को 10 जनवरी तक पूरा कर लिया जाएगा।

जिला सोलन में अब तक करीब 19 हजार पशु लंपि वायरस से ग्रसित हुए है और करीब 1650 पशुओं की मौत इस वायरस से हुई है, लेकिन अब धीरे-धीरे जिले में मामले कम होते जा रहे हैं।

पशुपालन विभाग सोलन के उपनिदेशक डा. बीबी गुप्ता ने जिले में करीब 1 लाख पशुओं की संख्या है, जिनकी विभाग ने लिस्ट तैयार कर ली है और ग्रामीण स्तर पर डॉक्टरों फार्मासिस्ट की टीमें तैयार कर वैक्सीनेशन किया जा रहा है।

Leave a Reply