जल्द लगेंगे 85 स्थानों पर चार्जिंग स्टेशन,जल्द लगेंगे 85 स्थानों पर चार्जिंग स्टेशन, परिवहन विभाग ने पूरी की भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया

197

हिमाचल प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए चार्जिंग स्टेशन का नेटवर्क तैयार किया जा रहा है। प्रदेश भर में कुल 600 से ज्यादा स्थानों पर चार्जिंग स्टेशन इंस्टॉल किए जाने हैं।

वहीं, प्रदेश के 85 स्थानों पर चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की प्रक्रिया जल्द शुरू हो जाएगी। प्रदेश भर में 85 स्थानों पर परिवहन विभाग ने भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया पूरी कर ली है।

यहां जमीन परिवहन विभाग के नाम हो गई है। परिवहन विभाग ने प्रदेश भर में चार्जिंग स्टेशन के लिए जगह चिन्हित करने के संबंध में सभी जिलों के डीसी को आदेश जारी किए थे।

परिवहन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आने वाला समय ई-व्हीकल का समय है। ऐसे में प्रदेश में चार्जिंग स्टेशन का नेटवर्क तैयार होना जरूरी है।

वहीं, परिवहन विभाग सभी डीजल गाडिय़ों को भी इलेक्ट्रिक गाडिय़ो में रिप्लेस कर रहा है। गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में वर्तमान में 1750 के आसपास ई-व्हीकल पंजीकृत हैं।

इसमें ज्यादातर एचआरटीसी की बसें शामिल है। वहीं कुछ छोटी गाडिय़ा व स्कूटर भी हैं। प्रदेशभर में चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की जिम्मेदारी एनर्जी एफिशिएंसी सर्विस लिमिटेड (ईईसीएल) कंपनी को दी गई है।

 

Related Posts

Leave a Reply