9वीं-11वीं की डेटशीट जारी; स्कूल शिक्षा बोर्ड ने तय किया शेड्यूल, तीन मार्च से शुरू होंगी परीक्षाएं

103

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने बुधवार को नौवीं व ग्यारहवीं की वार्षिक परीक्षाओं और बोर्ड की ओर से संचालित होने वाली कंपार्टमेंट विषयों की परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है।

कक्षा नौवीं की परीक्षाएं तीन मार्च से शुरू हो रही हैं और 20 मार्च तक चलेंगी। कक्षा 11वीं की परीक्षांए तीन से 27 मार्च तक चलेंगी। दोनों कक्षाओं का परीक्षा समय 12:45 से शाम चार बजे तक रहेगा।

नौवीं कक्षा की डेटशीट

कक्षा नौवीं के अंग्रेजी विषय की परीक्षा तीन मार्च को, फाइनांशियल लिटरेसी का चार को, छह को कला-ए, स्वर संगीत, वाद्य संगीत, गृह विज्ञान, वाणिज्य बुक, अर्थशास्त्र, कम्प्यूटर साइंस, एग्रीकल्चर, ऑटोमोटिव, इन्फार्मेशन टेक्रोलॉजी सर्विस, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट, रीटेल, फीजिकल एजुकेशन, प्राइवेट सिक्योरिटी, टेलिकॉम, टूरिज्म एंड हास्पिटेलिटी, बीएफएसआई, अपारल्स, मेड़ अप होम फरनिशिंग, ब्यूटी एंड वेलनेस, इलेक्ट्रॉनिक एंड हार्डवेयर, प्लंबर, हैल्थकेयर, सात को कला-बी, नौ विज्ञान व प्रौद्योगिकी, 13 को गणित, 15 को संस्कृत, उर्दू, पंजाबी, तमिल, तेलगू, 17 को सामाजिक विज्ञान व 20 को हिंदी की परीक्षा होगी।

11वीं कक्षा की परीक्षाएं

कक्षा 11वीं की परीक्षाएं भी तीन को शुरू होंगी, जिसमें तीन मार्च को अंग्रेजी, चार को पब्लिक एडमिशट्रेशन, छह को फीजिक्स, हिंदी, सात को बिजनेस स्टडीज, नौ को अकाउंटेंसी, कैमिस्ट्री, 10 को साइकोलॉजी, 13 को ह्यूमन इकोलॉजी एंड फैमिली साइंस, 14 को मैथेमैटिक, 15 को म्यूजिक, हिंदुस्तानी म्यूजिक परक्युशन, 16 को बायोलॉजी, इतिहास, 17 को फ्रेंच, संस्कृत, उर्दू, 18 को जियोग्राफी, डांस, फाइन आर्ट, पेंटिंग, ग्राफिक्स, सकल्पचर, एप्लाइड आर्ट, 20 को फाइनांशियल लिटरेसी, 21 को कम्प्यूटर साइंस, फीजिकल एजुकेशन, योग, एग्रीकल्चर, ऑटोमोटिव, आईटीईएस, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट, रिटेल, फीजिकल एजुकेशन, प्राइवेट सिक्योरिटी व अन्य वोकेशनल कोर्स, 23 को सोशियोलॉजी, 24 को फीलोस्पी, 25 को इकोनोमिक्स व 27 को पोलिटिकल साइंस की परीक्षाएं होंगी। दोनों परीक्षाओं का समय दोपहर के बाद का ही रहेगा।

Leave a Reply