HPBOSE 10th result: 99.14% अंकों के साथ ईशा चौहान प्रथम

1358

HPBOSE 10th resultहिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की मैट्रिक की मार्च-2017 में संपन्न वार्षिक परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया गया है। मिनरवा सीनियर सेकेंडरी स्कूल घुमारवीं (बिलासपुर) की ईशा चौहान ने 99.14 प्रतिशत अंक हासिल करके प्रदेश भर में पहला स्थान प्राप्त किया है। रिज़ल्ट नीचे देखें (या देखें HPBOSE 10th result)

एसवीएन पब्लिक स्कूल नाहन की रिया चौहान 99 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे, जबकि एवीएम हाई स्कूल खुंडियां (कांगड़ा) के निखिल राणा, एस. विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल घुमारवीं की अपर्णा और एसवीएनएम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल कंदरौर (बिलासपुर) की वंशिका 98.86 प्रतिशत अंक लेकर संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे हैं। टॉप 33 स्टूडेंट्स में 25 स्थानों पर लड़कियां काबिज हैं।

स्कूल शिक्षा बोर्ड के मंगलवार को घोषित मैट्रिक का वार्षिक परीक्षा परिणाम 67.57 फीसदी रहा। मैट्रिक परीक्षा में कुल 115311 विद्यार्थी  बैठे थे। इसमें 76855 विद्यार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है, जबकि 16564 परीक्षार्थियों को कंपार्टमेंट घोषित की गई है।

HPBOSE 10th result में सरकारी स्कूल पिछड़े

दस जमा दो में अच्छा प्रदर्शन करने वाले सरकारी स्कूल मैट्रिक की मेरिट सूची में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं. टॉप-10 मेरिट सूची में सरकारी स्कूल की केवल एक ही छात्रा स्थान पाने में सफल हुई है, जबकि बाकि सारे टॉपर्स प्राइवेट स्कूलों के हैं।

परिणाम 67.57 फीसदी, एक फीसदी की बढौतरी

पिछले साल के मुकाबले मैट्रिक के परिणाम में इस बार एक फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

स्कूल शिक्षा बोर्ड सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि मैट्रिक परीक्षा के परीक्षार्थी उत्तर पुस्तिका का पुनर्मूल्यांकन करवाने के लिए 400 और पुनर्निरीक्षण करवाने के लिए 300 रुपए फीस के साथ 24 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं कंपार्टमेंट घोषित परीक्षार्थी जून में होने वाली कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

मेरिट लिस्ट (टॉप 10)

क्रमांक नाम प्राप्त अंक प्रतिशत स्कूल का नाम

(700 में से)

1 ईशा चौहान 694 99.14 मिनरवा सीसे स्कूल घुमारवीं, जिला बिलासपुर

2 रिया चौहान 693 99 एसबीएन पब्लिक स्कूल नाहन, जिला सिरमौर

3 निखिल राणा 692 98.86 एबीएम हाई स्कूल खुंडियां, जिला कांगड़ा

3 अर्पणा 692 98.86 एस विद्या मंदिर घुमारवीं, जिला बिलासपुर

3 वंशिका 692 98.86 एसवीएनएम पब्लिक स्कूल कंदरौर, जिला बिलासपुर

4 पर्व शर्मा 690 98.57 लिटल एंजेल पब्लिक स्कूल मैहरे, जिला हमीरपुर

5 मयंक ठाकुर 689 98.43 मिनरवा सीसे स्कूल घुमारवीं, जिला बिलासपुर

5 अदिती सिंह 689 98.43 मिनरवा सीसे स्कूल घुमारवीं, जिला बिलासपुर

5 शालिनी 689 98.43 न्यू ऐरा स्कूल ऑफ साइंसिज छतड़ी, जिला कांगड़ा

6 साक्षी शर्मा 688 98.29 एसवीएनएम पब्लिक सीसे स्कूल कंदरौर, जिला बिलासपुर

6 दिवांशी शर्मा 688 98.29 मिनरवा सीसे स्कूल घुमारवीं, जिला बिलासपुर

6 आम्या विक्रमाराजे 688 98.29 मिनरवा सीसे स्कूल घुमारवीं, जिला बिलासपुर

6 अंशिका 688 98.29 मिनरवा सीसे स्कूल घुमारवीं, जिला बिलासपुर

7 अंशिता शर्मा 687 98.14 गीतांजलि पब्लिक स्कूल धनेटा, जिला हमीरपुर

7 स्वाति 687 98.14 हिम सर्वोदय सीसे स्कूल घुमारवीं, जिला बिलासपुर

7 अांचल कुमारी 687 98.14 एबीएम सीसे स्कूल पाहड़ा, जिला कांगड़ा

8 आशीष कलसी 686 98.00 माउंट एवरेस्ट स्कूल कुठारकलां, जिला ऊना

8 नमिता 686 98.00 गुरूकुल पब्लिक सीसे स्कूल पक्का भरो जिला ऊना

8 अमित कुमार 686 98.00 एस विद्या मंदिर घुमारवीं, जिला बिलासपुर

8 प्रीति बिरसंता 686 98.00 करियर एकेडमी नाहन, जिला सिरमौर

9 शिवानी शर्मा 685 97.86 न्यू ब्राइट सन मॉडल हाई स्कूल बड़सर, जिला हमीरपुर

9 अर्पूवा 685 97.86 एस विद्या मंदिर घुमारवीं, जिला बिलासपुर

9 साक्षी वर्मा 685 97.86 डॉ. विजय मैमोरियल स्कूल धर्मपुर, जिला मंडी

9 स्वाती 685 97.86 सीसे मॉडल इंस्टीच्यूट ऑफ एजुकेशन, जिला मंडी

10 अंजलि नड्‌डा 684 97.71 मिनरवा सीसे स्कूल घुमारवीं, जिला बिलासपुर

10 शुभांगिनी 684 97.71 सरस्वती विद्या मंदिर मोहिन, जिला मंडी

10 तरूशी 684 97.71 बिनवा पब्लिक स्कूल बैजनाथ, जिला कांगड़ा

10 अनिका 684 97.71 आरएनटी पब्लिक स्कूल ज्वालामुखी, जिला कांगड़ा

10 सानिया शर्मा 684 97.71 गुरूकुल पब्लिक सीसे स्कूल पक्का भरो जिला ऊना

10 सुजाया शर्मा 684 97.71 मिनरवा सीसे स्कूल घुमारवीं, जिला बिलासपुर

10 आदित्य राठौर 684 97.71 माउंट एवरेस्ट स्कूल कुठारकलां, जिला ऊना

10 राेहित कुमार 684 97.71 माउंट एवरेस्ट स्कूल कुठारकलां, जिला ऊना

10 शिवाली 684 97.71 एलएम गर्वनमेंट सीसे स्कूल परोल, जिला हमीरपुर

रिजल्ट देखने के लिए नीचे दिए फॉर्म का इस्तेमाल करें या इस लिंक पर जाएँ

Leave a Reply