कन्या भ्रूण हत्या पर आधारित हिमाचली लघु-फिल्म ‘मुस्कान’ इंटरनेट पर वायरल

1944

कन्या भ्रूण-हत्या
हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में लड़का-लड़की लिंगानुपात को बेहतर करने के उद्देश्य से शुरू मिशन ‘मुस्कान’ के तहत तैयार की गई एनिमेटिड फिल्म इंटरनेट पर वायरल हो गई है. कन्या भ्रूण-हत्या पर आधारित इस फिल्म को यूट्यूब पर 21 हजार से ज्यादा व्यूस मिल चुके हैं.

बीस मिनट की यह शानदार एनिमेटेड मूवी बेटे की चाहत में कन्या भ्रूण-हत्या की समस्या पर आधारित हैं. इस को महिला व शिशु विकास और कल्याण निदेशालय द्वारा 20 मार्च को अपलोड किया गया है.

फिल्म एक पहाड़ी परिवार पर केन्द्रित है जिसमें पति-पत्नी, उनकी 6-7 साल की एक मासूम और टैलेंटेड बेटी ‘मुस्कान’ और उसकी दादी हैं. परिवार एक नए मेहमान का इंतज़ार कर रहा है. दादी लड़का ही चाहती है और भ्रूण-जाँच करवा कर कन्या होने की सूरत में बच्चे को गिराने के चक्कर में है. मुस्कान उनकी बातें सुन लेती है और अपनी माँ को भरोसा दिलाती है की वह ऐसा नहीं होने देगी. क्या वह सफल होती है, इस वीडियो में शानदार ढंग से दिखाया गया है.

एनिमेटेड मूवी काफी शानदार बन पड़ी है. संवाद और म्यूजिक भी शानदार है. फिल्म को हजारों लोग देख चुके हैं और बहुत सारे लोगों ने यूट्यूब पर कमेंट करके इस प्रयास को सराहा है.

महिला व शिशु विकास निदेशालय की प्रमुख मानसी सहाय ठाकुर मूवी की लेखिका और कोऑर्डिनेटर हैं.  उनके अनुसार, “हमने सभी डिप्टी कमिश्नर, प्राथमिक और उच्च शिक्षा के निदेशकों, शिशु विकास प्रतिरक्षा अधिकारिओं (CDPOs) और जिला रक्षा अधिकारिओं को पत्र लिख कर इस फिल्म को स्कूलों में दिखाने को कहा है”.

उन्होंने कहा कि, “हमने एक कॉपी ओडिशा सरकार को भी दी है. एक कॉपी बाल-अधिकार सुरक्षा के नेशनल कमीशन को दी है. साथ ही हम यूट्यूब के लिंक को भी शेयर कर रहे हैं.”

“बिग-एफएम ने हमसे इस वीडियो के ऑडियो को प्रसारित करने की आज्ञा मांगी है”, ठाकुर ने कहा.

इस फिल्म का मुख्य उद्देश्य लैंगिक समानता को बढ़ावा देना और कन्या-भ्रूण हत्या की बुराई को ख़त्म करके लिंगानुपात को सुधारना है.

फिल्म का निर्देशन अविनाश मेधे, आर्ट और प्रोडक्शन डिजाईन अनुज कुमार का है, जबकि स्वरुप देब क्रिएटिव प्रोडूसर हैं. बैकग्राउंड म्यूजिक शिशिर चौहान, साउंड प्रोडक्शन मैड फ्रेम्स का है. फिल्म में एक “अम्मा पुछदी गाना है जिसे लमन बैंड ने कम्पोज़ किया है.

ये रही वीडियो –

ऐसी और वीडियोज और कंटेंट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें

Leave a Reply