आज से खुलेंगे विंटर क्लोजिंग स्कूल; मिड-डे मील के लिए निर्देश जारी, खाना बनाने को साफ पानी-स्वच्छता बेहद जरूरी

134

राज्य के विंटर क्लोजिंग स्कूलों में सोमवार से रौनक लौटेगी। करीब डेढ़ माह की छुट्टियों के बाद स्कूली बच्चे स्कूल आएंगे। शिक्षा विभाग की ओर से इस बारे में सभी स्कूलों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

स्कूल खोलने के साथ-साथ ही नई गाइडलाइन भी स्कूलों को जारी की गई है। खासतौर पर कोविड के बाद दोबारा स्कूलों में किसी प्रकार की लापरवाही सामने न आए, इसके लिए पहले से ही शिक्षा विभाग सजग है।

स्कूलों में बनने वाले मिड-डे मील के लिए शिक्षा विभाग ने नए निर्देश जारी किए हैं। इसमें स्कूल मुखिया की ड्यूटी लगाई है कि जो भी कर्मचारी खाना बना रहे हैं, वे खाना बनाने के लिए साफ पानी का खास तौर पर उपयोग करेंगे।

इसके साथ ही खाना बनाने वाले स्थान पर पूरी तरह से सफाई है या नहीं, इस बात का भी खास ख्याल रखा जाएगा।

मिड-डे मील बनाने के लिए कर्मचारियों की ओर से किसी भी तरह की कोताही न बरती जाए, स्कूल प्रशासन को इस बारे में खास ध्यान देना होगा।

Winter closing schools will open from today

गौर रहे कि प्रदेश में विंटर और समर क्लोजिंग स्कूल खोल दिए गए हैं, जबकि ट्राइबल एरिया में 15 फरवरी से स्कूल खुलेंगे। ऐसे में अब स्कूलों में सभी तरह के गाइडलाइन को सही ढंग से फॉलो किया जा रहा है।

इससे पहले स्कूल खोलने को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी, लेकिन अब स्कूल सोमवार से ही खुलेंगे। इसके बाद मार्च माह में छात्रों की वार्षिक परीक्षाएं होनी हैं।

31 मार्च को छात्रों का रिजल्ट घोषित होगा और इसी दिन छात्रों के साथ ई-संवाद कार्यक्रम भी करवाया जाएगा। हालांकि सभी स्कूलों ने अपना सिलेबस पूरा कर दिया है, लेकिन अभी भी कुछ स्कूल ऐसे हैं, जहां पर छात्रों का सिलेबस पूरा होना बाकी है।

ऐसे में अब शिक्षकों पर जल्द से जल्द सिलेबस पूरा करने का जिम्मा है, ताकि समय से छात्रों की दिशा करवाई जा सके और परीक्षा परिणाम भी समय पर घोषित हो सके।

Leave a Reply