सीएम सुलझाएंगे सीमेंट विवाद, शिमला में आज शाम CM सुक्खू संग मंत्रणा करेंगे ट्रक आपरेटर

176

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की ट्रक ऑपरेटरों के साथ होने वाली बैठक अब आज शाम को पांच सचिवालय में होगी। प्रदेश में दो सीमेंट उद्योग बंद होने के बाद से जारी विवाद अभी तक नहीं सुलझ पाया है।

अब दिल्ली से लौटते ही मुख्यमंत्री ने 13 फरवरी को ट्रक ऑपरेटरों की फिर से बैठक बुलाई है। सीमेंट कंपनी और ट्रक आपरेटरों के बीच चल रहे विवाद को हल करने के लिए इस बैठक में फैसला हो सकता है। मुख्यमंत्री के साथ होने वाली बैठक में 35 लोग शामिल होंगे, जिसमें दाड़लाघाट से 14 पदाधिकारी और बरमाणा से बीडीटीएस के 21 पदाधिकारी बैठक में शामिल होंगे।

गौर हो कि हिमाचल प्रदेश में पिछले दो महीने से सीमेंट विवाद चल रहा है। ट्रक ऑपरेटर सोमवार को मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे। प्रदेश में 15 दिसंबर, 2022 में सोलन के दाड़लाघाट में एसीसी और बिलासपुर के बरमाना में अंबुजा सीमेंट उद्योगों पर ताला लटका है।

this evening CM will settle cement dispute

ऐसे में हजारों लोगों की रोजी-रोटी पर सकंट आ गया है। ट्रक ऑपरेटर 10.15 रुपए से 10.20 रुपए प्रति किलोमीटर ढुलाई की दर पर काम करने का प्रस्ताव रखा था, जिसे अडानी ग्रुप ने खारिज कर दिया। अडानी ग्रुप ने 9.06 रुपए का प्रस्ताव रखा, जिसे ट्रक ऑपरेटरों ने ठुकरा दिया था।

परिवार सहित देंगे धरना

दाड़लाघाट ट्रक यूनियन कोर कमेटी के सदस्य राम कृष्ण शर्मा ने कहा कि अगर सोमवार को होने वाली बैठक में कोई हल नहीं निकला तो आंदोलन को तेज करने की रणनीति तैयार की जाएगा।

इसके अलावा 20 फरवरी को आम सभा करने की तैयारी की जाएगी। वहीं, बीडीटीएस बरमाणा के अध्यक्ष राकेश ठाकुर का कहना है कि अगर सोमवार को होने वाली बैठक में कोई हल न निकला तो परिवार समेत ट्रक ऑपरेटर धरने में शामिल होंगे।

Related Posts

Leave a Reply