अडानी नहीं, अल्ट्राटेक मॉडल चलेगा; ट्रक आपरेटरों की दो टूक, अभी अल्ट्राटेक में तय है 10.71 रुपए ढुलाई रेट

122

बिलासपुर व सोलन जिलों की सीमा पर स्थापित अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी में ढुलाई कार्य के लिए अधिकृत चार सहकारी सभाओं ने मंगलवार को एक अहम मीटिंग कर ज्वाइंट एक्शन कमेटी गठित की है।

इस 13 सदस्यीय कमेटी में सभी सभाओं के सदस्यों को शामिल किया गया है। कमेटी की कमान कैप्टन भगत राम को सौंपी गई है, जबकि एडवोकेट दौलत सिंह ठाकुर को सलाहकार पद पर नियुक्त किया गया है। यह कमेटी कंपनी के साथ किसी भी विषय पर अब यही कमेटी बात करेगी।

यहां बता दें कि अडानी समूह ने मल्टी एक्सल के लिए 9.30 रुपए और सिंगल एक्सल के लिए 10.30 रुपए प्रति टन प्रति किलोमीटर के हिसाब से ढुलाई रेट तय किया है।

इस समय अल्ट्राटेक कंपनी बाग्गा में ढुलाई कार्य के लिए 10.71 रुपए प्रति मीट्रिक टन प्रति किलोमीटर के हिसाब से रेट तय है, लेकिन पिछले दिन शिमला में एसीसी व अंबुजा कंपनियों से जुड़े ट्रक आपरेटरों और अडानी समूह के बीच हुई वार्ता में तय किए गए रेट के बाद अल्ट्राटेक कंपनी पर भी दबाव बढ़ा है।

ऐसे हालात में यदि कंपनी रेट कम करने का दबाव ट्रक आपरेटर पर डालती है, तो इससे पहले ही ट्रक आपरेटरों ने अगली रणनीति पर काम शुरू कर दिया है।

अल्ट्राटेक के साथ जुड़ी मांगल परिवहन सहकारी सभा, जेपी परिवहन सहकारी सभा खारसी, कोहिनूर ट्रांसपोर्ट परिवहन सहकारी सभा रानीकोटला और पूर्व सैनिक ट्रक आपरेटर यूनियन के पदाधिकारियों ने दोटूक कह दिया है कि उन्हें केवल और केवल मात्र अल्ट्राटेक कंपनी का ही मॉडल मंजूर है, जबकि अडानी मॉडल यहां पर कतई नहीं चलेगा।

Truck operators bluntly Not Adani, UltraTech model will work

इसलिए कंपनी से गुजारिश है कि जो व्यवस्था लागू है, उसी के अनुरूप काम चलने दिया जाए। मंगलवार को खारसी सहकारी सभा के महासचिव एडवोकेट दौलत सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें निर्णय लिया गया कि अल्ट्राटेक कंपनी में केवल अल्ट्राटेक का ही मॉडल चलेगा।

कंपनी के साथ किसी भी विषय के संदर्भ में वार्ता करने के लिए एक संयुक्त समन्वय समिति का गठन किया गया, जिसकी कमान भगत राम को सौंपी गई है।

इससे पहले सभाएं अपने अपने स्तर पर कंपनी के साथ विषयों पर बात करती थी, लेकिन अब आगे से अलग-अलग बातचीत नहीं की जाएगी, बल्कि ज्वाइंट एक्शन कमेटी ही बात करेगी और जो भी फैसला किया जाएगा वह सभी को मान्य होगा।

13 सदस्यीय समिति तय

अल्ट्राटेक में ढुलाई कार्य के लिए संबद्ध चारों सहकारी सभाओं की एक संयुक्त समन्वय समिति का गठन किया गया है। इसमें 13 सदस्य शामिल किए गए हैं।

खास बात यह है कि चारों सभाओं से जुड़े पदाधिकारियों को शामिल किया गया है। सभा के अध्यक्ष कैप्टन भगत राम बनाए गए हैं, जबकि सलाहकार पद पर दौलत सिंह की नियुक्ति की है।

इसके अलावा सुरजीत सेन, प्रेम सिंह ठाकुर, कैप्टन सुरेंद्र, बबलू शर्मा, जोगेंद्रपाल, मान सिंह, महेंद्र सिंह, धर्मपाल ठाकुर, परमानंद ठाकुर, नीलकमल और चमन ठाकुर शुमार हैं।

Related Posts

Leave a Reply