विश्व विख्यात पैराग्लाइडिंग स्थल बीड़ बिलिंग में पैराग्लाइडिंग करवाने वाले सभी आपरेटर की अहम बैठक लैंडिंग स्थल क्योर में संपन्न हुई। इसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। बैठक में निर्णय लिया गया कि सरकार द्वारा निर्धारित प्रत्येक टेंडम उड़ान का 3000 किराया वसूल किया जाएगा और किसी भी पायलट को एक दिन में तीन से अधिक राउंड लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी ।

बैठक में पैराग्लाइडिंग को समुचित रूप से चलाने के लिए सभी आपरेटर के एक संगठन के गठन का निर्णय लिया गया तथा इस संगठन को बिलिंग पैराग्लाइडिंग कम्युनिटी संगठन का नाम दिया गया।
संगठन की कार्यकारिणी के लिए अंकित सूद को संयोजक, देशराज को प्रधान, चमेल दास और हरदेव ठाकुर को उपप्रधान, सतीश कुमार और प्रवीण कुमार को सचिव, अरविंद पॉल को कोषाध्यक्ष, कुलदीप कुमार राजकुमार अबरोल और मनजीत कुमार को मुख्य सलाहकार बनाया गया।
जानकारी देते हुए संगठन के नवनियुक्त प्रवक्ता ज्योति ठाकुर ने बताया कि संगठन के संचालन के लिए टेक्निकल कमेटी, सेफ्टी एवं हॉस्पिटलाइजेशन कमेटी, लैंडिंग साइट कमेटी का भी गठन किया गया।

टेक्निकल कमेटी में ज्योति ठाकुर, विनय, चमेल दास अरविंद पाल, सेफ्टी एवं हॉस्पिटलाइजेशन कमेटी में विजय कुमार, अमित कुमार, चमेल दास लैंडिंग साइड कमेटी में कुलदीप कुमार, ज्योति देशराज, अरविंद पाल राकेश, चमेल दास को शामिल किया गया।
बैठक में निर्णय लिया गया कि सरकार द्वारा निर्धारित प्रत्येक टेंडम उड़ान का 3000 किराया वसूल किया जाएगा और किसी भी पायलट को एक दिन में तीन से अधिक राउंड लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी ।
ज्योति ठाकुर ने बताया कि संगठन को शीघ्र ही पंजीकृत कराया जाएगा तथा लैंडिंग साइट पर सुधार के लिए बिलिंग पैराग्लाइडिंग कम्युनिटी संगठन अपना सहयोग देगी और बिलिंग में पैराग्लाइडिंग के इवेंट आदि भी आयोजित करवाने के प्रयास प्रशासन के साथ मिलकर किए जाएंगे।




























