सुक्खू सरकार की पहली कैबिनेट बैठक 13 को, लोहड़ी पर देंगे ओल्ड पेंशन ओपीएस की सौगात

154

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार की पहली कैबिनेट बैठक फाइनल हो गई है। लोहड़ी के दिन 13 जनवरी को दोपहर 12 बजे राज्य सचिवालय के शिखर सम्मेलन में यह बैठक होगी।

इसका अर्थ यह भी हुआ कि लोहड़ी के दिन राज्य सरकार एनपीएस कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन का तोहफा दे सकती है। कल रात दिल्ली से लौटते ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अफसरों के साथ बैठक में कैबिनेट की बैठक बुलाने के निर्देश दिए थे।

उसके बाद आज सुबह सामान्य प्रशासन विभाग ने नोटिस जारी कर दिया है। मुख्यमंत्री चाहते थे कि ओल्ड पेंशन का फैसला कैबिनेट का कलेक्टिव हो। इसीलिए मंत्रिमंडल विस्तार का इंतजार किया गया।

हालांकि अभी मंत्रियों को पोर्टफोलियो बांटे जाने बाकी हैं और कैबिनेट की बैठक बिना पोर्टफोलियो दिए भी हो सकती है। ओल्ड पेंशन के अलावा इस बैठक में महिलाओं को 1500 रुपये देने और एक लाख रोजगार सरकारी क्षेत्र में देने के मामले भी लिए जा सकते हैं।

कांग्रेस के प्रतिज्ञापत्र को सरकारी दस्तावेज बनाने और कर्मचारी तबादलों को लेकर भविष्य की रणनीति पर भी कैबिनेट चर्चा कर सकती है। 11 दिसंबर को मुख्यमंत्री की शपथ के बाद 12 दिसंबर को सरकार ने विभिन्न विभागों में टेंडर की प्रक्रिया रोक दी थी और कर्मचारी तबादले भी होल्ड कर दिए थे। अब कैबिनेट में ही आगे की रणनीति पर फैसला होगा।

Related Posts

Related Posts

Leave a Reply