आज रामलला के दर्शन को जाएंगे श्रद्धालु, आस्था एक्सप्रेस में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से 1074 भक्त होंगे रवाना

114

अयोध्या में श्रीरामजी के दर्शनों के लिए हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से 1074 श्रद्धालु सोमवार को अयोध्या धाम जाएंगे। श्रद्धालु अंब-अंदौरा रेलवे स्टेशन से स्पेशल आस्था एक्सप्रेस ट्रेन से रवाना होंगे।

केंद्रीय मंत्री एवं हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर सोमवार सुबह छह बजे अंब-अंदौरा रेलवे स्टेशन पर आस्था एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस मौके पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल, जिला भाजपा अध्यक्ष बलबीर चौधरी भी उपस्थित रहेंगे।

श्रद्धालुओं को अयोध्या धाम में आने व जाने के केवल 1500 रुपए देने होंगे। इसके अलावा अयोध्या धाम में श्रद्धालुओं को रहने व खाने का प्रबंध भारतीय जनता पार्टी द्वारा करवाया जाएगा।

श्रद्धालुओं को विशेष दर्शन भी करवाएं जाएंगे। अयोध्या धाम में हिमाचल भाजपा द्वारा लगाए जा रहे लंगर में तीन समय खाने का प्रबंध किया गया है।

इससे पहले 29 जनवरी 2029 को अयोध्या धाम के लिए आस्था एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया था, लेकिन अयोध्या श्रीराम मंदिर में भारी भीड़ के चलते ट्रेन को रद्द कर दिया गया था और पांच फरवरी को रेल चलाने का निर्णय लिया गया था।

इस स्पेशन ट्रेन के लिए बुकिंग कर ली गई है। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से कुल 1074 श्रद्धालुओं ने बुकिंग करवाई है। इसमें जिला ऊना से 500 से अधिक लोग शामिल हैं।

ऊना भाजपा द्वारा भी अयोध्या जा रहे श्रद्धालुओं के लिए रेलवे स्टेशन पर चाय व बिस्किट का प्रबंध किया गया है। ऊना विस क्षेत्र के विधायक सतपाल सिंह सत्ती रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर अयोध्या जा रहे श्रद्धालुओं का स्वागत करेंगे।

 

Leave a Reply