पांच जुलाई के बाद रफ्तार पकड़ेगा मानसून; आज-कल हल्की बारिश के आसार

203

शिमला: हिमाचल प्रदेश में मानसून फिलहाल धीमा पड़ गया हैं, लेकिन कुछ दिनों बाद मानसून फिर से रफ्तार पकड़ेगा। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार और मंगलवार को प्रदेश में मौसम सामान्य रहेगा।

इस दौरान प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश की हल्की बौछारें गिर सकती है। पांच जुलाई के बाद प्रदेश में मौसम फिर से रफ्तार पकड़ेगा। मौसम विभाग ने प्रदेश के दस जिलों में भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है।

रविवार को भी प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश हुई है। मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश सिरमौर जिला के नाहन में दर्ज की गई है।

यहां पर पांच एमएम, मंडी जिला के बिजाही और सिरमौर जिला के राजगढ़ में तीन एमएम, किन्नौर जिला के वांगतू, बिलासपुर जिला के काहू, मंडी जिला के गोहर, शिमला जिला के मशोबरा, हमीरपुर जिला के सुजानपुर टीहरा, शिमला के सराहन और सोलन जिला के कसौली में एक एमएम सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

Monsoon will gain momentum after July 5

अधिकतम तापमान

ऊना 36, शिमला 24.4, सुंदरनगर 32.7, भुंतर 34.4 , कल्पा 24.4, धर्मशाला 27, नाहन 30.7, केलांग 25.4, सोलन 28.8, मनाली 27.8, कांगड़ा 32.2 , मंडी 32.9, बिलासपुर 33, हमीरपुर 32.8, चंबा 33 और डलहौजी 23.2 डिग्री सेल्सियस

अब तक 27 की मौत

प्रदेश में मानसून से अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में अब तक 242 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।

लोक निर्माण विभाग में 113 करोड़ रुपए के नुकसान का आंकलन है, जबकि जल शक्ति विभाग को 100. 97 करोड, बागबानी विभाग को 29 करोड़ का नुकसान हुआ है। प्रदेश में 60 सडक़ें अभी भी बहाल नहीं हो पाई है। जल शक्ति विभाग की 1635 स्कीमें बंद है।

Leave a Reply