वर्ल्ड कप 2023: धर्मशाला में 17 अक्तूबर को दक्षिण अफ्रीका से होगी श्रीलंका की भिड़ंत

187

शिमला: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में अक्तूबर में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में श्रीलंका की टीम दक्षिण अफ्रीका के साथ भिड़ेगी।

मुकाबला 17 अक्तूबर को खेला जाएगा। श्रीलंका की टीम ने विश्व के क्वालीफाई राउंड के सुपर सिक्स प्वाइंट टेबल में चार मैच जीतकर क्वालीफाई कर लिया है।

श्रीलंका ने सुपर सिक्स मुकाबलों में ओमन, स्कॉटलैंड, नीदरलैंड और जिम्बाब्वे को हराया। 7 जुलाई को वेस्टइंडीज के साथ अब श्रीलंका का मैच केवल औपचारिकता ही होगा।

धर्मशाला स्टेडियम में करीब डेढ़ साल बाद श्रीलंका की टीम खेलते नजर आएगी। इस बार मुकाबला भारत के साथ ही नहीं, बल्कि दक्षिण अफ्रीका के साथ होगा।

इससे पहले फरवरी 2022 में श्रीलंका ने भारतीय टीम के साथ दो टी-20 मैच खेले थे। इसमें उसे हार का सामना करना पड़ा था। धर्मशाला में आईसीसी वर्ल्ड कप के पांच मैच प्रस्तावित हैं। एक मैच भारत का न्यूजीलैंड के साथ होगा।

World Cup 2023 Dharamshala

सात अक्तूबर को बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, 10 को इंग्लैंड-बांग्लादेश, 17 को दक्षिण अफ्रीका-श्रीलंका, 22 को भारत-न्यूजीलैंड और 28 को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला होगा।

एचपीसीए के संयुक्त सचिव विशाल शर्मा ने बताया कि श्रीलंका की टीम ने विश्वकप के लिए क्वालीफाई कर लिया है और मैच खेलने धर्मशाला आने वाले सातवीं विदेशी टीम होगी।

यहां ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और बांग्लादेश की टीमें मैच खेलेंगी। दूसरी ओर, स्टेडियम धर्मशाला में अक्तूबर में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्डकप के मैचों के लिए एचपीसीए आउटफील्ड को संवारने का काम करेगी। मई में आईपीएल मैचों से पहले धर्मशाला स्टेडियम की नई आउटफील्ड का निर्माण किया गया था।

 

Leave a Reply