पेपर लीक मामले में बड़ी कार्रवाई, कोर्ट ने तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजे दो मुख्य आरोपी

181

हाल ही में सुर्खियों में आए हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग पेपल लीक मामले में एसआईटी की जांच लगातार जारी है। इसी बीच कोर्ट ने अरोपियों पर नया फैसला सुनाया है।

जोओए-आईटी पोस्ट कोड 965 पेपर लीक मामले में कोर्ट ने दो मुख्य आरोपियों को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। साथ ही अन्य चार आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है।

ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में कर्मचारी चयन आयोग की भर्ती से संबंधित कई खुलासे हो सकते हैं।

बता दें कि हाल ही में जेओए-आईटी पेपर लीक मामले में कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर की महिला कर्मचारी की संलिप्ताता पाई गई थी, जिसके बाद मामले में कई और आरोपी सामने आए।

सरकार ने एसआईटी का गठन कर मामले की तह तक जाने के आदेश दिए हैं। खुद मुख्यमंत्री भी यह कह चुके हैं कि प्रदेश के 14 लाख बरोजगारों से अन्याय नहीं होने दिया जाएगा और भर्ती प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता बरती जाएगी, जिसके लिए उन्होंने 60 दिन का समय मांगा है।

Leave a Reply