जेबीटी-डीएलएड प्रशिक्षुओं ने दूसरे दिन भी किया कक्षाओं का बहिष्कार

182

शिमला: जेबीटी व डीएलएड बेरोजगार प्रशिक्षु संघ अपनी मांगों को लेकर लगातार दूसरे दिन भी कक्षाओं का बहिष्कार कर मंडी के सेरी चाननी पर प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहा है।

संघ का मानना है कि जब तक बीएड को जेबीटी टेट से बाहर नहीं किया जाता है, तब तक यह धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।शुक्रवार को इस धरना-प्रदर्शन में जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान मंडी, करिश्मा कॉलेज, अभिलाषी कॉलेज और अन्य सस्थानों के छात्र छात्राओं ने भाग लिया।

संघ ने प्रदेश सरकार को चेतावनी दी कि यदि बीएड शिक्षकों को उनके लिए निर्धारित पदों के खिलाफ भर्ती किया गया तो, वे अपना आंदोलन और तेज करेंगे।

Leave a Reply