शिमला: हमीरपुर जिला से लगभग 10 किलोमीटर दूर कसीरी गांव में उस समय जश्न का माहौल बन गया जब आजादी के 87 वर्षों बाद हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस हमीरपुर से भोटा वाया सुनली, कल्लर कसीरी, डोडरू, झरनोट, जिंदवीं, उझान पटेरा होते हुए भोटा के लिए पहली बार अपने रूट पर दौड़ी।
स्थानीय लोगों ने बस के ड्राइवर और कंडक्टर को हार पहना कर स्वागत किया और गांव में पहली बार पहुंची बस की पूजा-अर्चना विधिवत तरीके से की। इस बस के चलने से ग्राम पंचायत पटेरा, ग्राम पंचायत दलोट, ग्राम पंचायत डुग्घा के ग्रामीणों को बहुत लाभ मिलेगा।
गांव के लोगों ने बस का प्रावधान करने के लिए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू, मुख्यमंत्री के सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू, बड़सर के विधायक इंद्रदत लखनपाल, हमीरपुर के विधायक आशीष शर्मा के अतिरिक्त हिमाचल पथ परिवहन निगम हमीरपुर के उपमंडलीय प्रबंधक विवेक लखनपाल का भी आभार जताया है।