HPU ने जारी की बीएड की मैरिट लिस्ट, 22 से शुरू होगी काउंसिलिंग, मैनेजमेंट सीटों पर अलग से चलेगी प्रक्रिया

95

शिमला : प्रदेश विश्वविद्यालय ने बुधवार को शैक्षणिक सत्र 2023-25 के लिए बीएड की श्रेणीवार मैरिट लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें एचपीयू के कालेज, धर्मशाला के सरकारी संस्थान व एसपीयू के अंतर्गत आने वाले सभी निजी व सरकारी 75 कालेज शामिल हैं।

कला और कॉमर्स की मैरिट 107, मेडिकल की 117, नॉन मेडिकल की 114, सिंगल गल्र्स चाइल्ड की 112 व जम्मू-कश्मीर के छात्रों के लिए मैरिट 93 रही। करीब दो महीने इंतजार के बाद विवि ने बुधवार देर शाम मैरिट लिस्ट जारी कर दी है।

वहीं विवि ने काउंसिलिंग का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। काउंसिलिंग का प्रथम राउंड 22 से 24 सितंबर तक चलेगा, 29 सितंबर को कालेज अलॉट होंगे। वहीं 30 सितंबर से 2 अगस्त तक छात्रों के डॉक्यूमेंट वेरीफाई तथा ऑनलाइन फीस जमा होगी।

काउंसिलिंग का दूसरा राउंड 5 से 8 अक्तूबर तक चलेगा और 9-10 को सांस्कृतिक, स्पोट्र्स कोटे की काउंसिलिंग होगी। 12 अक्तूबर को कालेज आलाट होंगे, 13 से 15 अक्तूबर तक छात्रों के डॉक्यूमेंट वेरीफाई तथा ऑनलाइन फीस जमा होगी। दो राउंड काउंसिलिंग के बाद विवि 17 अक्तूबर को खाली सीटों की रिपोर्ट जारी करेगा।

HPU released the merit list of B.Ed

इसके बाद तीसरा राउंड 17 से 19 अक्तूबर तक चलेगा, 21 अक्तूबर को कालेज आलाट होंगे। वहीं 22 से 23 अक्तूबर तक तीसरी काउंसिलिंग में सिलेक्ट छात्रों के डॉक्यूमेंट वेरीफाई तथा ऑनलाइन फीस जमा होगी।

विवि के अधिष्ठाता अध्ययन प्रो. बीके शिवराम ने बताया कि विवि 25 अक्तूबर से 9 नवंबर तक माप-अप राउंड के माध्यम से खाली सीटों को भरेगा। जिन छात्रों को कालेज अलॉट होंगे, उन्हें संबंधित कालेज मेें जाकर डॉक्यूमेंट वेरीफाई करवाने होंगे।

विश्वविद्यालय मैनेजमेंट की सीटों के लिए अलग से काउंसिलिंग करेगा। छात्रों को कालेज में जाकर सीटों के लिए अप्लाई करना होगा, जिसके बाद 16 नवंबर को कालेज अलॉट किए जाएंगे और 17-18 नवंबर तक तीसरी काउंसिलिंग में सिलेक्ट हुए छात्रों के डॉक्यूमेंट वेरीफाई तथा ऑनलाइन फीस जमा होगी।

Leave a Reply