स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जारी की परीक्षाओं की डेटशीट, देखने के लिए अभी करें क्लिक

162

शिमला : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शैक्षणिक सत्र 2023-24 के ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले विद्यालयों की तीसरी, पांचवीं, आठवीं नियमित कक्षाओं एवं मुक्त विद्यालय आठवीं, नौवीं व जमा एक और दसवीं व जमा दो श्रेणी नियमित व राज्य मुक्त विद्यालय परीक्षार्थियों की वार्षिक परीक्षाए कंपार्टमेंट/श्रेणी सुधार/अतिरिक्त विषय की परीक्षाओं की तिथियां निर्धारित कर दी हैं।

तीसरी और पांचवीं कक्षा की परीक्षाएं 26 फरवरी से 29 फरवरी तक प्रात: 9.45 से दोपहर एक बजे तक आयोजित होंगी, जबकि आठवीं की नियमित एवं एसओएस परीक्षार्थियों की परीक्षा दो मार्च से 12 मार्च तक आयोजित होगी।

इस परीक्षा का समय 8.45 सुबह से 12 बजे तक रहेगा। नौवीं कक्षा व ग्यारहवीं कक्षा के नियमित परीक्षार्थियों की वार्षिक परीक्षा आंतरिक रूप से स्कूल स्तर पर ही होगी।

नौवीं की परीक्षा 26 फरवरी से 6 मार्च तक सुबह 8.45 से 12 बजे तक, जबकि जमा एक की परीक्षा 26 फ रवरी से 22 मार्च तक 1. 45 से पांच बजे तक आयोजित होगी। दसवीं की परीक्षाएं एक मार्च से 18 मार्च और जमा दो की परीक्षाएं एक मार्च से 30 मार्च तक आयोजित होंगी।

दोनों ही परीक्षाओं का समय 8. 45 से दोपहर 12 बजे तक होगा। उधर, सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा ने कहा कि बोर्ड ने बताया कि सभी कक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी गई है।

 

Leave a Reply