शुरू हो गई कालका-शिमला ट्रैक पर “हॉली-डे स्पेशल ट्रेन”

172

कालका -शिमला हेरिटेज रेलवे ट्रैक पर रविवार से हॉली-डे स्पेशल ट्रेन शुरू हो गई। अब कुल मिलाकर इस ट्रैक पर सात ट्रेन चल रही है। गर्मियों की छुट्टियों में बड़ी संख्या में सैलानी रेल मार्ग से शिमला आ रहे हैं। शिमला आने वाली गाडिय़ों में लंबी वेटिंग लिस्ट के कारण सीटों की बुकिंग में सैलानियों को दिक्कतें आ रही हैं।

सैलानियों को अतिरिक्त सुविधा देने के लिए उत्तर रेलवे एक अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है, लेकिन इस ट्रेन में ऑनलाइन बुकिंग न होने के कारण पर्यटकों को काउंटर पर ही टिकट लेने पड़ रहे है। ऐसे में बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों को हॉली-डे स्पेशल ट्रेन का ज्यादा लाभ नहीं मिल पा रहा है।

इसका कारण यह है कि पर्यटकों को तभी टिकट मिलता है, यदि वह समय पर कांउटर पर पहुंचें। वहीं , अगर टिकट नहीं मिलता है तो पर्यटकों को स्टेशन से ही टैक्सी करनी पड़ती है।

"Holiday Special Train" started on Kalka-Shimla track

ऐसे में पर्यटकों की सुविधा के लिए हॉली-डे स्पेशल ट्रेन तो शुरू कर दी है, लेकिन पर्यटक इसका लाभ बहुत कम ही ले पा रहे हैं। हॉली-डे स्पेशल ट्रेन पहले मई के पहले सप्ताह में चलाने की योजना थी, लेकिन यात्रियों की भारी मांग को मद्देनजर रखते हुए रेलवे प्रबंधन ने इसे रविवार से चलाने का फैसला लिया है।

यह गाड़ी कालका से 1:05 पर रवाना होगी 7:30 बजे शिमला पहुंचेगी । 9:20 बजे शिमला से कालका के लिए रवाना होगी, 3:50 बजे कालका पहुंचेगी।

इस ट्रेन में सिर्फ 200 लोग ही सवार होते हैं। वहीं मैदानी क्षेत्रों से हर दिन करीब 500 लोग ट्रेन के माध्यम से शिमला पहुंचते हैं। जिनमें विदेशी लोग भी शामिल हैं। ऐसे में इस ट्रेन का सफर करने के लिए पर्यटकों को काउंटर में समय पर टिकट लेनी होगी।

सैलानियों को जाम से मिलेगी निजात

हॉली-डे स्पेशल ट्रेन लगाने का मकसद यही है कि पर्यटकों को सडक़ों पर लगातार लग रहे जाम से छुटकारा मिल सके। वहीं मैदानी क्षेत्रों के पर्यटक भी शिमला ट्रेन से आना ही पसंद करते हैं।

इससे पर्यटकों के पैसे बच जाते हैं और उन्हें शिमला के जंगलों को देखने का भी मौका मिलता है। लेकिन ऑनलाइन टिकट न मिलने से पर्यटकों को थोड़ी परेशानी भी झेलनी पड़ रही है।

Related Posts

Leave a Reply