आजादी के 75 साल बाद सडक़ से जुड़ेगा तडग्रां गांव

146

महिला विकास खंड की भडियांकोठी पंचायत के तडग्रां गांव के लोगों का आजादी के 75 वर्ष बाद सडक़ सुविधा से जुडऩे का सपना साकार होने जा रहा है।

लोक निर्माण विभाग ने तडग्रां गांव के लिए निर्माणाधीन करीब सवा किलोमीटर लंबे संपर्क मार्ग का निर्माण कार्य मुकम्मल कर लिया है। इस मार्ग के निर्माण पर करीब अस्सी लाख रुपए खर्च किए गए हैं।

मंगलवार को सदर विधायक नीरज नैयर इस मार्ग का लोकार्पण कर जनता को सौगात सौंपेगे। इस संपर्क मार्ग से तडग्रां गांव की डेढ सौ आबादी लाभान्वित होगी।

लोक निर्माण विभाग चंबा मंडल के एक्सईएन ईं. राजीव शर्मा ने खबर की पुष्टि की है। इससे पहले तडग्रां के लिए सडक़ सुविधा न होने से ग्रामीणों को रावी नदी पर निर्मित घुरूरू के जरिए आवाजाही करनी पड़ रही थी।

पूर्व में कई बार घरूरू के बीच में खराब होने की वजह ग्रामीणों की सांसे बीच अधर में लटक जाती थी। ग्रामीण काफी अरसे से तडग्रां को सडक़ सुविधा से जोडऩे की मांग करते आ रहे थे।

ग्रामीणों की मांग पर लोक निर्माण विभाग ने संपर्क मार्ग का निर्माण करवाकर ग्रामीणों की वर्षो पुरानी मांग को पूरा कर दिया है। तडग्रां गांव के सडक़ से जुडऩे से ग्रामीणों की खुशी की लहर दौड़ गई है।

उधर, लोक निर्माण विभाग चंबा मंडल के एक्सईएन ईं राजीव शर्मा ने बताया कि 25 अप्रैल को संपर्क मार्ग तडग्रां का दोपहर बाद लोकार्पण करेंगे। उन्होंने कहा कि करीब सवा किलोमीटर लंबे इस संपर्क मार्ग के निर्माण पर अस्सी लाख रुपए खर्च हुए हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल मार्ग पर छोटे वाहन आवाजाही कर सकेंगे।

Leave a Reply