हिमाचल के कई भागों में तीन दिन बारिश के आसार, छह जिलों में ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट

158

शिमला: हिमाचल प्रदेश के कई भागों में तीन दिन बारिश की संभावना है। वहीं, ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से 6 से 8 मई तक प्रदेश के कई भागों में बारिश-बर्फबारी की संभावना जताई गई है।

इस दौरान कई भागों में अंधड़ चलने का भी येलो अलर्ट जारी हुआ है। वहीं, 6 मई के लिए ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कुल्लू, मंडी व शिमला जिले के कई स्थानों पर ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

9 मई को उच्च पर्वतीय एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश-बर्फबारी हो सकती है। अन्य क्षेत्रों में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। वहीं, शुक्रवार को राजधानी शिमला व आसपास भागों में धूप खिलने के साथ हल्के बादल भी छाए हुए हैं।

न्यूनतम तापमान

शिमला में न्यूनतम तापमान 10.7, सुंदरनगर 15.3, भुंतर 12.5, कल्पा 4.5, धर्मशाला 14.2, ऊना 18.0, नाहन 15.9, केलांग 2.7, पालमपुर 13.5, सोलन 11.4, मनाली 7.8, कांगड़ा 17.5, मंडी 15.6, बिलासपुर 18.0, हमीरपुर 17.0, चंबा 14.7, डलहौजी 9.5, जुब्बड़हट्टी 13.4, कुफरी 7.9, कुकुमसेरी 3.9, नारकंडा 5.7, भरमौर 10.0, रिकांगपिओ 8.0, सेऊबाग 11.0, धौलाकुआं 17.7, बरठीं 17.0, पांवटा साहिब 18.0, सराहन 8.0 और देहरा गोपीपुर में 17.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Himachal Weather orange alert for hailstorm in six districts

बारिश से हाईवे प्रबंधन को दो करोड़ की चपत

उधर, भारी बारिश से हाईवे प्रबंधन को नौ करोड़ की चपत लगी है। भरमौर-पठानकोट हाईवे पर ढकोग, धरवाला, भरमौर, लूणा, चनेड़ और आसपास के क्षेत्र में भारी बारिश से हाईवे के डंगे गिरने और पहाड़ियां दरकने से हाईवे को नुकसान हुआ है।

हाईवे प्रबंधन की ओर से अपने स्तर पर नुकसान का आकलन तैयार करवाकर रिपोर्ट प्रबंधन के आलाधिकारियों को भेज दी है। मौसम के खुलने पर प्रबंधन खस्ताहाल हाईवे की दशा सुधारने के लिए प्रयास करेगा।

मुसलाधार बारिश ने भरमौर-पठानकोट हाईवे को अत्यधिक नुकसान पहुंचाया है। हाईवे पर धरवाला के पास 15 फीट लंबा कंकरीट का डंगा रावी नदी में समा गया।

इसके अलावा ढकोग, भरमौर, लूणा, चनेड़ और आसपास के क्षेत्रों में बारिश के बाद पहाड़ दरकने से हाईवे की टारिंग उखड़ने से वाहन चालकों और राहगीरों को परेशानी हो रही है।

Leave a Reply