हिमाचल सरकार प्री-प्राइमरी के करीब 6200 पद भरने के लिए इस सप्ताह से आवेदन की प्रक्रिया शुरू करेगी। हिमाचल स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डिवेलपमेंट कारपोरेशन करीब 20 से ज्यादा आउटसोर्स एजेंसियों को इन पदों का आबंटन करेगा।
इस आबंटन के बाद इसी हफ्ते से ये एजेंसियां आवेदन लेना शुरू कर देंगी। ये आवेदन सरकार द्वारा दी गई भर्ती गाइडलाइन के अनुसार लिए जाएंगे, जिसमें एनटीटी के दो साल के डिप्लोमा को मान्यता दी गई है।
किस जिला में कितनी एजेंसियां काम करेंगी, यह अभी तय नहीं है। यह नियुक्ति आउटसोर्स आधार पर होगी। इसके लिए प्रति शिक्षक 10000 रुपए मासिक खर्चा तय किया गया है।
समग्र शिक्षा से आया, काउंसलर और योगा इंस्ट्रक्टर जैसे पद भरने के लिए भारत सरकार की एजेंसी नाइलेट शिमला को भी दिए गए थे।
इन्होंने इन पदों के लिए आवेदन भी ले लिए हैं, लेकिन अब राज्य सरकार से निर्देश हुए हैं कि इनमें से कुछ पद राज्य सरकार की अपनी एजेंसी के माध्यम से भरे जाएं, इसलिए इन पदों को वापस लेकर स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डिवेलपमेंट कारपोरेशन को दिया जा सकता है।
युक्तिकरण को डाटा मांगा
स्कूल शिक्षा निदेशालय ने टीजीटी आट्र्स, नॉन मेडिकल और मेडिकल शिक्षकों का युक्तिकरण करने के लिए नए सिरे से फील्ड से डाटा मांगा है।
सभी जिलों के उपनिवेशकों को एक हफ्ते के भीतर यह डाटा भेजने को कहा गया है कि सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हाई स्कूल और मिडिल स्कूल में टीजीटी की कितनी पोस्ट सरप्लस हैं, यह जानकारी उपनिवेशकों को एक हफ्ते में भेजनी होगी। सरकार इसके बाद युक्तिकरण के आदेश करेगी।