नई नौकरियों को लेकर अगले हफ्ते बड़े फैसले लेगी हिमाचल सरकार

210

हिमाचल : हिमाचल प्रदेश सरकार अगले हफ्ते में नई नौकरियों को लेकर बड़े फैसले लेने जा रही है। एक तरफ लोक सेवा आयोग के जरिए होने वाली क्लास थ्री की भर्तियों को लेकर प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, वहीं दूसरी तरफ हर साल 20000 सरकारी नौकरियों के फार्मूले पर कैबिनेट सब कमेटी की बैठक सोमवार को ही है।

उद्योग मंत्री हर्षवर्धन सिंह चौहान की अध्यक्षता में बनाई गई कैबिनेट सब कमेटी की दूसरी बैठक 24 अप्रैल सोमवार को सुबह 11 बजे सचिवालय में तय है।

इस बैठक की अध्यक्षता हर्षवर्धन सिंह चौहान करेंगे, जबकि राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी और शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर भी इस बैठक में होंगे।

इस बार कार्मिक विभाग के सचिव को भी बैठक में बुलाया जा रहा है। श्रम एवं रोजगार विभाग के सचिव और आयुक्त भी इस बैठक में होंगे। सभी विभागों से आई वैकेंसी की डिटेल के बाद अब नई भर्तियों पर कमेटी निर्णय लेगी।

Leave a Reply