हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 103 नए मामले, 2 की मौत

433

हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण जारी है। अभी भी प्रदेश में हर दिन 100 से ज्यादा कोरोना वायरस के नए मामले आ रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि प्रदेश के पास कोरोना वायरस की वैक्सीन उपलब्ध नहीं है। प्रदेश के किसी भी अस्पताल में कोरोना वायरस की वैक्सीन नहीं लग रही है।

हालांकि प्रदेश में कोरोना वायरस की पहली और दूसरी डोज लगाने का लक्ष्य पूर्ण कर हो चुका हैं, लेकिन प्रीकॉशन डोज लगाने का लक्ष्य मात्र 42 प्रतिशत ही हासिल किया गया है।

बाकी लोगों को कोरोना वायरस की प्री कॉशन डोल लगाना बाकी है। वहीं शनिवार को भी प्रदेश में कोरोना वायरस के 103 नए मामले आए हैं।

वहीं दो लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हुई है। यह मौते कांगड़ा और ऊना जिला में हुई है। कांगड़ा जिला में 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। यह व्यक्ति कोरोना वायरस के साथ साथ सिवियर हेड इंजरी से पीडि़त था।

वहीं ऊना जिला में 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। यह व्यक्ति कोरोना वायरस के साथ साथ निमोनिया से पीडि़त था। वहीं कोरोना वायरस के नए मामलों में बिलासपुर जिला में 09, चंबा में 03, हमीरपुर में 04, कांगड़ा में 39, किन्नौर में 02, कुल्लू में 11, मंडी में 18, शिमला में 04, सिरमौर में 01, सोलन में 03 और ऊना जिला में 09 नए मामलें आए हैं।

इन मामलों के साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस के एक्टिव केस 1719 हो चुके हैं, जबिक कोरोना वायरस की संक्रमण दर प्रदेश में 6.7 प्रतिशत हो चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें। सार्वजनिक क्षेत्रों में मास्क का प्रयोग और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करें।

Leave a Reply