27 अगस्त को होगी HAS की प्रारंभिक परीक्षा, लोक सेवा आयोग ने जारी किया शेड्यूल

77

शिमला: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने विभिन्न विभागों के लिए आयोजित की जाने वाली स्क्रीनिंग व प्रारंभिक परीक्षाओं को शेड्यूल गुरुवार को जारी कर दिया।

जारी शेड्यूल के अनुसार विभिन्न परीक्षाएं अगस्त माह में आयोजित की जानी हैं। आयोग की अतिरिक्त सचिव सुषमा वत्स ने इस संबंध में अधिूसचना जारी की है।

जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश फाइनांस एडं एकाउंट सर्विस के लिए पहली सप्लिमेंटरी परीक्षा सात, आठ व नौ अगस्त को 11 से दो बजे तक आयोजित की जाएगी।

जल शक्ति विभाग में सहायक अभियंता के पद के लिए 20 अगस्त को सुबह दस से 12 बजे तक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, वहीं स्वास्थ्य विभाग में मेडिकल ऑफिसर डेंटल के पदों के लिए भी 20 अगस्त को ही परीक्षा आयोजित होगी।

HAS preliminary exam will be held on August 27

इसके अलावा उच्च शिक्षा विभाग के तहत संस्कृत कॉलेजों में आचार्य पद के लिए 23 अगस्त को 11 से एक बजे तक परीक्षा का आयोजन होगा।

एचएएस की प्रारंभिक परीक्षा 27 अगस्त को दो सत्रों में सुबह दस से 12 और शाम को दो से चार के बीच आयोजित होगी। लोक सेवा आयोग द्वारा इस अधिसूचना को अपनी वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया गया है। उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए लोक सेवा आयोग के फोन नंबर पर भी संपर्क कर सकते है।

Leave a Reply