शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय और सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी से संबद्ध 75 कॉलेजों के लिए एक जुलाई को होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं।
इस बार बीएड की आठ हजार सीटों के लिए 22,203 छात्र-छात्राओं को पात्र पाया है। एडमिट कार्ड प्रदेश विवि के एडमिशन पोर्टल पर जारी कर दिए गए हैं।
विवि के परीक्षा नियंत्रक डाॅ. जेएस नेगी और प्रवेश परीक्षा शाखा के उप कुलसचिव अमर सिंह ने बताया कि एडमिट कार्ड में किसी भी तरह की त्रुटि को विद्यार्थी गहनता से जांच लें।
वहीं, आवेदन फाॅर्म में किसी तरह के बदलाव के लिए छात्र तीन जुलाई शाम पांच बजे तक ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
इसमें नाम, पिता का नाम, श्रेणी और पते में बदलाव किया जा सकेगा। इसके लिए अभ्यर्थियों को विवि के वित्त अधिकारी के नाम पर 100 रुपये की फीस अदा करनी होगी।
विश्वविद्यालय ने बीएड की प्रवेश परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 52 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। एक जुलाई को परीक्षा सुबह दस से बारह बजे तक होगी।
आवेदन फाॅर्म में नतीजे घोषित हो जाने के बाद किसी तरह का बदलाव संभव नहीं होगा, इसलिए छात्रों को दी समय सीमा के भीतर ही आवेदन फाॅर्म और एडमिट कार्ड में पाई जाने वाली त्रुटियों को सुधारना होगा।