कुल्लू मनाली : राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निवल का दूसरे दिन मनाली के मालरोड़ पर कुल्लवी नाटी आकर्षण का केंद्र रही। पर्यटक नगरी मनाली में राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निवाल के दूसरे दिन आयोजित महानाटी में मनाली के वामतट की 1200 महिलाओं ने एक साथ नाटी डाली। कुल्लवी वाद्य यंत्रों ने माल रोड़ मधुर धुनों से गुंजायमान कर दिया।
देश के विभिन्न कोने-कोने से आए पर्यटक कुल्लवी परंपरा में सुसज्जित महिलाओं द्वारा मनाली के मालरोड पर डाली गई कुल्लवी महानाटी से मदहोश हो गए। मनाली का माल रोड़ पारंपरिक वेशभूषा में सराबोर नजर आया।
विंटर कार्निवाल के दूसरे दिन लेफ्ट बैंक मनाली की महिला मंडलों की 1200 के करीब महिलाओं ने पारंपरिक परिधान पट्टू व धाठु में कुल्लवी नाटी में हिस्सा लिया। कुल्लवी परिधान में सजकर महिलाओं ने शानदार नृत्य किया। इस दौरान देवभूमि कुल्लू की परंपरा का बखूवी प्रदर्शन हुआ।
विंटर कार्निवाल के मंच से कलाकारों ने कुल्लवी संस्कृति को पेश किया। इस महानाटी को देखकर मनाली पहुंचे हजारों पर्यटक हिमाचल संस्कृति के दीवाने हो गए। महिलाओं ने पौराणिक आभूषणों में चंद्रहार, बालू, बाजू बंद, पंजेब, तीन फूल वाले पटूटू पहनकर महानाटी में हिस्सा लिया।
आरंभ तिथि: 02 जनवरी, 2024
अंतिम तिथि: 06 जनवरी, 2024
प्रभाव: राष्ट्रीय स्तर का आयोजन
उद्देश्य: शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देना
आयोजक: डीसी कुल्लू अध्यक्ष हैं और एसडीएम मनाली उपाध्यक्ष हैं, जिसमें सरकारी और गैर-सरकारी दोनों सदस्य हैं