सेप्टिक टैंक में गिरने से सात वर्षीय बच्चे की मौत

58

शिमला-मटौर फोरलेन निर्माण कार्य में लापरवाही के चलते सात वर्षीय बच्चे की सेप्टिक टैंक में गिरने से मौत हो गई है। मामले में सदर थाना में निर्माण कार्य कर रही कंपनी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

खग्गल में यह हादसा पेश आया है। यहां पर एक सेप्टिक टैंक निर्माण कार्य की जद में आया था जिसका ढक्कन निर्माण कार्य कर रही कंपनी ने खुला छोड़ दिया था। मृतक बच्चे के पिता अमन शर्मा पुत्र रूप लाल निवासी गांव खंगड़ की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है।

पुलिस को दी शिकायत में अमन शर्मा ने कहा कि सेप्टिक टैंक को निर्माण कार्य के चलते लापरवाही से खुला रखा गया है। इससे बच्चे की टैंक में गिरने से मौत हो गई है।

बच्चे के सेप्टिक टैंक में गिरने के बाद उसे निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन तब तक बहुत देर हो गई थी। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डॉ. आकृति शर्मा ने कहा कि पुलिस मामले में छानबीन कर रही है। निर्माण कार्य कर रही कंपनी के खिलाफ परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है।

Leave a Reply