कालेजों में दाखिले जुलाई से, प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे प्रदेश भर के छात्र

174

हिमाचल के महाविद्यालयों में दाखिले जुलाई में शुरू होने जा रहे है। दाखिले के लिए प्रदेश भर के छात्र ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे। शिक्षा निदेशालय की ओर से सभी बोर्ड के जमा दो के रिजल्ट जारी करने के बाद दाखिलों को लेकर जल्द ही शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा, जिससे छात्रों को कालेजों में प्रवेश लेने के लिए देरी न हो।

रिजल्ट को जल्द घोषित करने के लिए बोर्ड की ओर से तैयारियां जोरों से जारी हैं। शिक्षा बोर्ड प्रदेशभर के दसवीं व जमा दो की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन करवाना शुरू कर दिया है। जल्द ही मई व जून में रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा।

प्रदेश के डिग्री और संस्कृत कालेजों में दाखिले जुलाई से शुरू होंगे। वहीं अगस्त से कालेजों में नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो जाएगा। इसके लिए उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से जल्द ही शेड्यूल जारी किया जाएगा।

Admission in colleges from July

इससे पहले कालेजों में गर्मियों की छुट्टियां रहेंगी। अभी कालेजों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष के छात्रों के फाइनल एग्जाम चल रहे हैं, जो मई के आधे महीने तक चलेंगे। उसके बाद कालेजों में छात्र प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।

मेरिट वेस पर होगी एडमिशन

आवेदन के बाद कालेजों में मेरिट वेस पर दाखिले लिए जाएंगे। इसके बाद फीस जमा की जाएगी और अगस्त में नए सत्र की कक्षाएं शुरू हो जाएगी। धर्मशाला कालेज की प्रधानाचार्य डा. संजीवन कटोच ने बताया कि अभी कालेज मेें परीक्षाएं चल रही हैं। इसके बाद छात्रों को एक महीने के करीब छुट्टियां होंगी।

फिर कालेजों में दाखिले शुरू होंगे। धर्मशाला कालेज में मेरिट बेस पर छात्रों के दाखिले किए जाएंगे। इसके लिए छात्र पहले ऑनलाइन आवेदन करेंगे, फिर दस्तावेजीकरण होगा।

इसके बाद छात्र प्रोस्पैक्टस भर पाएंगे। उसके बाद मेरिट बनाई जाएगी। मेरिट में कक्षाओं के हिसाब से 80, 120 व 150 सीटें छात्रों के लिए चयनित किए जाएंगे। सीटें बचने पर दूसरी या तीसरी मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी।

Leave a Reply