जोगिन्दरनगर स्थित आईटीआई डोहग में 17 मार्च को होंगे कैम्पस साक्षात्कार

262

जोगिन्दरनगर : औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) जोगिन्दरनगर स्थित डोहग में 17 मार्च को सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड कंपनी मेहसाना प्लांट के लिए आईटीआई पास युवाओं का कैंपस साक्षात्कार लेने जा रही है। विभिन्न ट्रेड में वर्ष 2015, 2016, 2017 व 2018 में पास हो चुके हैं, वहीं वर्ष 2019 में परीक्षा में बैठे छात्र इस कैंपस साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए आईटीआई के कार्यालय दूरभाष नंबर 01908-222578 या मोबाइल नंबर 9882305700 पर संपर्क स्थापित कर सकते हैं।

ये भी ले सकते हैं भाग

इस संबंध में जानकारी देते हुए आईटीआई जोगिंद्रनगर के प्रधानाचार्य तनुज शर्मा ने बताया कि एनसीवीटी या एससीवीटी के तहत फिटर, डीजल मेकेनिक, मोटर मेकेनिक, टर्नर, मशीनिस्ट, टूल व डाई मेकर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर, ऑटोमोबाइल, ट्रैक्टर मैकेनिक, पेंटर जनरल ट्रेड में वर्ष 2015, 2016, 2017 व 2018 में पास हो चुके, जबकि वर्ष 2019 में परीक्षा में बैठे छात्र कैंपस साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।

ये हैं बाकी शर्तें

उन्होने बताया कि संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास उम्मीदवारों के लिए दसवीं में 55 प्रतिशत, जबकि आईटीआई 60 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना जरूरी है। साथ ही उम्मीदवार की आयु 18 से 23 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। उन्होंनें  बताया कि चयनित होने पर कंपनी 17 हजार 500 रुपए वेतन तथा पीएफ, ईएसआई, कैंटीन सुविधा, वर्दी व जूते, मेडिकल इंश्योरेंस इत्यादि अन्य लाभ भी दिए जाएंगे।

17 मार्च को उपस्थित हों उम्मीदवार

कैंपस साक्षात्कार में भाग लेने के इच्छुक व पात्र उम्मीदवार 17 मार्च को प्रातः नौ बजे आईटीआई जोगिन्दरनगर स्थित डोहग में सभी मूल दस्तावेजों व प्रमाण पत्रों तथा दो सेट फोटोस्टेट, नवीनतम फोटोग्राफ, आधार कार्ड के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज करवाना सुनिश्चित करें।

अधिक जानकारी के लिए यहाँ करें संपर्क

इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए आईटीआई के कार्यालय दूरभाष नंबर 01908-222578 या मोबाइल नंबर 9882305700 पर संपर्क स्थापित कर सकते हैं।

Leave a Reply