कुल्लू के गड़सा में 2 किलो से अधिक चरस के साथ एक युवक गिरफ्तार, मामला दर्ज

454

नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत कुल्लू पुलिस टीम के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने गड़सा के पास किस्तनु में नाकाबंदी के दौरान एक युवक को 2 किलो 144 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है।

चरस के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान कैलाश सिंह (24) पुत्र खेम राज निवासी खानी जिला चंबा के तौर पर हुई है। पुलिस ने मौके पर कार्रवाई करते हुए चरस को कब्जे में लेकर आरोपी युवक के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

मामले की पुष्टि करते हुए एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि एएनटीएफ एफयू कुल्लू की टीम ने गड़सा के किस्तनु में नाकाबंदी कर रखी थी।

इसी दौरान पुलिस ने एक युवक को दो किलो से अधिक चरस के साथ गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें:

एक विभाग में बेटी अधिकारी और मां सुपरवाइजर, करसोग के बाल विकास परियोजना कार्यालय के साथ जुड़ा अनूठा स्मरण

Leave a Reply