कल आपदाग्रस्त हिमाचल में हुए नुकसान का हवाई सर्वेक्षण करेंगे प्रधानमंत्री

71

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बरसात में हुई क्षति को देखने के लिए हिमाचल आ रहे हैं। अभी तक दी गई सूचना के अनुसार वह नौ सितंबर यानी मंगलवार को चंबा, कुल्लू और कांगड़ा जिला का दौरा कर सकते हैं।

चंबा और कुल्लू जिलों का हवाई सर्वे हो सकता है, जबकि प्रधानमंत्री धर्मशाला में राज्य सरकार के साथ आपदा राहत पर बैठक कर सकते हैं। इस बारे में अभी प्रधानमंत्री कार्यालय और राज्य सरकार के बीच चर्चा चल रही है।

इस दौरान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल भी धर्मशाला जाएंगे। जयराम ठाकुर ने भी इस बात की पुष्टि की है कि प्रधानमंत्री आ रहे हैं और वह धर्मशाला में बैठक करेंगे।

हालांकि बैठक के स्थल को लेकर राज्य सरकार के साथ बातचीत चल रही है। कांगड़ा के गगल एयरपोर्ट पर पीएम की लैंडिंग के बाद यह बैठक तय होगी।

हिमाचल में इस बरसात में हुए नुकसान के बाद प्रधानमंत्री का यह पहला दौरा होगा। इससे पहले केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा मंडी जिला के सराज का दौरा कर चुके हैं।

राज्य सरकार प्रधानमंत्री कार्यालय से फाइनल कन्फर्मेशन का इंतजार कर रही है। इस बरसात में हुए नुकसान के लिए केंद्र सरकार का दल दौरा करके चला गया है और अपनी रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंप दी है।

2023 में हिमाचल में हुई क्षति के बाद केंद्र सरकार ने शनिवार को 2006 करोड़ का पोस्ट डिजास्टर नीड एसेस्मेंट पैकेज दिया है, जिसमें 25 फीसदी हिस्सेदारी राज्य सरकार की है, लेकिन वर्तमान बरसात सीजन में हुए नुकसान के बाद राज्य सरकार बिना शर्तों के आपदा राहत पैकेज चाहती है।

मुख्यमंत्री सुक्खू इसकी डिमांड कई बार कर चुके हैं। प्रदेश में आम लोगों के मन में भी अब यह सवाल उठ रहा है कि आखिरकार केंद्र सरकार ने हिमाचल की तरफ को इस आपदा के दौरान देखना बंद क्यों कर दिया है।

संभव है कि प्रधानमंत्री के इस दौरे के बाद आपदा राहत पैकेज पर स्थिति कुछ साफ हो। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के चुनाव क्षेत्र सराज में हुई क्षति के बाद भी भाजपा के नेता दिल्ली जाकर केंद्र सरकार में मिले थे।

इस मुलाकात के बाद भी अभी तक राहत राशि का इंतजार है। वर्तमान मानसून सीजन में भी राज्य को अब तक 4000 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हो चुका है।

Leave a Reply