आज पूरे देश के डाक्टर 24 घंटे की हड़ताल पर

53

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने पिछले सप्ताह कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कालेज में एक महिला स्नातकोत्तर प्रशिक्षु डाक्टर के साथ दुष्कर्म और उसकी हत्या के विरोध में डाक्टरों की ओर से शनिवार सुबह छह बजे से 24 घंटे की देशव्यापी सेवाएं बंद करने की घोषणा की गई।

आईएमए ने शुक्रवार को कहा कि सभी आवश्यक सेवाएं बहाल रखी जाएंगी और हताहतों की संख्या पर भी नजर रखी जाएगी।

नियमित ओपीडी हालांकि बंद रहेंगी और वैकल्पिक सर्जरी भी नहीं की जाएंगी। आईएमए ने एक बयान में कहा कि यह सेवा वापसी उन सभी क्षेत्रों से हुई है, जहां आधुनिक चिकित्सा डाक्टर सेवा प्रदान कर रहे हैं।

Leave a Reply