तीन दिन की बारिश ने तोड़ा 102 साल का रिकॉर्ड

194

शिमला: हिमाचल प्रदेश में तीन दिन की बारिश ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। कांगड़ा जिला के घमरूर में 102 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा हैं, तो वहीं ऊना जिला में 96 साल का रिकॉर्ड टूटा है।

मौसम विभाग ने सात से 11 जुलाई के बीच हिमाचल में हुई बारिश का विश्वेलषण किया है। इसके मुताबिक इन तीन दिनों में प्रदेश के सभी जिला में अत्याधिक भारी बारिश दर्ज की गई है।

तीन दिनों में हिमाचल में 436 प्रतिशत बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार जून महीने से लेकर सितंबर तक हिमाचल में मॉनसून रहता है। वर्ष 1971 से लेकर 2020 तक इस सीजन में औसतन 734.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जाती है।

इस वर्ष हिमाचल में 24 जून को मानसून ने दस्तक दी थी। महज 17 दिनों के अंदर हिमाचल में कुल 223 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है।

Three days of rain broke the record of 102 years

यह सामान्य से 182 मिलीमीटर ज्यादा है, जबकि इस दौरान हिमाचल में औसतन 41.6 मिलीमीटर तक ही बारिश दर्ज की जाती है। मौसम विभाग के अनुसार सात जुलाई से लेकर 11 जुलाई तक बिलासपुर जिला में 335.9 मिलीमीटर बारिश हुई है।

चंबा में 207.9 मिलीमीटर, हमीरपुर में 258.7, कांगड़ा में 225.3, किन्नौर में 107.6, कुल्लू में 280, लाहुल स्पीति में 124.8, मंडी में 245.5, शिमला में 268.9, सिरमौर में 514, सोलन में 472 मिलीमीटर और ऊना जिला में 265.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

14 से फिर यलो अलर्ट

हिमाचल में बारिश को लेकर फिर से यलो अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि प्रदेश में गुरुवार को प्रदेश में हल्की बारिश की संभावना है, तो वहीं प्रदेश में 14 से 16 जुलाई तक भारी बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग ने 14 से 16 जुलाई तक प्रदेश में भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। लाहुल स्पीति व किन्नौर को छोडक़र बाकी सभी जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है।

Leave a Reply