एम बी एम न्यूज नेटवर्क, कुल्लू।। वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी का गीत-संगीत प्रेम जग-जाहिर है. यह पहली बार नहीं है जब श्री भरमौरी सार्वजनिक मंच पर गाते और नाचते हुए देखे गये हैं. इस बार मंच था पत्रकार वार्ता का।
कुल्लू के भुट्टी (Bhutti) कालोनी में आयोजित पत्रकार वार्ता में सरकार के वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी अलग ही रंग में नज़र आये। इस बार उन्होंने चंबा का प्रसिद्ध लोक-गीत कुंजू-चंचलो गाया. (देखें वीडियो नीचे)
गौरतलब है कि ठाकुर सिंह भरमौरी पर वनों और वन-संपदा की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाने के बजाये नाचने-गाने पर अधिक ध्यान दिए जाने की बातें होती रही है. एक ऑनलाइन ‘इन हिमाचल’ पोर्टल ने लिखा था, “गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश के वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी हैं। वही मंत्री, जो आए दिन कार्यक्रमों में शिरकत करते दिखते हैं और उनमें गाने गाते और नाचते नजर आते हैं। नाचने-गाने में कोई बुराई नहीं मगर उन्हें समझना चाहिए कि वह कला एवं संस्कृति मंत्री नहीं, बल्कि वन मंत्री हैं।“
इस लेख के बाद ठाकुर सिंह भरमौरी की और से इस वैब पोर्टल को लीगल नोटिस भी भेजा गया था जिसमें वन मंत्री के मान-सम्मान को कथित तौर पर ठेस पहुँचाने के लिए माफ़ी और उक्त लेख को हटाने की मांग की गयी थी. देखें लेख
देखें वीडियो: