फोरलेन से हुई दिक्कतों का जल्द करेंंगे समाधान

149

फोरलेन संघर्ष समिति जिला कुल्लू के जिलाध्यक्ष दिनेश सेन की अगवाई में गत दिनों एक प्रतिनिधिमंडल मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर तथा मनाली क्षेत्र के विधायक भुवनेश्वर गौड़ को मिला था, जिसके आधार पर सोमवार को जिला परिषद कुल्लू के सभागार में मनाली क्षेत्र के विधायक भुवनेश्वर गौड़ की अगवाई में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला उपायुक्त कुल्लू द्वारा की गई ।

इस बैठक में फोरलेन सडक़ निर्माण के कारण लोगों को उत्पन्न हुई विभिन्न समस्याओं जैसे कि रास्तों, संपर्क सडक़ों, निकास नालियों, विद्युत लाईनों, पेयजल स्रोतों, इसके आसपास की भूमि तथा भवनों की हानि इत्यादि को लेकर विस्तृत रूप से गहन चर्चा की गई।

इसके आधार पर एक माह के भीतर दोबारा समीक्षा बैठक की जाएगी तथा इससे पहले एसडीएम कुल्लू व एसडीएम मनाली मौके पर जाकर एक निरीक्षण रिपोर्ट तैयार करेंगे।

बैठक में एनएचएआई के अधिकारी, प्रशासनिक अधिकरियों के अतिरिक्त संबधित विभागों के अधिकारी, जिला परिषद चेयरमैन पंकज परमार, उपाध्यक्ष वीर सिंह ठाकुर, सदस्य अरुणा ठाकुर व आशा ठाकुर, फोरलेन संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष दिनेश सेनए एडवोकेट महेंद्र ठाकुर, दविंद्र नेगी, हुकम ठाकुर, कुसुम चंद, जिला टोल प्लाजा संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजगीर महंत आदि सम्मिलित हुए। समिति द्वारा विधायक भुवनेश्वर गौड़ द्वारा किए गए प्रयास के लिए विशेष आभार प्रकट किया गया।

Related Posts

Leave a Reply