राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चलवाड़ा में खेल घोटाला, एसएमसी प्रधान ने जड़े आरोप

117

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चलवाड़ा में खेल घोटाला सामने आया है। स्कूल में जनवरी 2018 में खेल स्टेडियम के लिए 10 लाख रुपए बजट का प्रावधान हुआ तथा 10 फरवरी 2019 को मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के अंतर्गत स्टेडियम का शिलान्यास तत्कालीन विधायक अर्जुन सिंह द्वारा किया गया।

स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान कुलबंत सिंह ने आरोप लगाया कि इसके निर्माण का जिम्मा लोक निर्माण विभाग को दिया गया, जिसके चलते स्कूल से बजट का ट्रांसफर विभाग को कर दिया गया।

विभाग द्वारा बैडमिंटन कोर्ट व बास्केटबाल कोर्ट बनाए जाने थे, जिसमें बैडमिंटन कोर्ट तो बना दिया गया, लेकिन बास्केटबाल कोर्ट परिसर को पक्का करने के अलावा न तो पोल लगाए गए और न ही दर्शकों को बैठने के लिए स्टेप बनाए गए।

इस बारे में लोक निर्माण विभाग जवाली के अधिशाषी अभियंता जगतार सिंह ने कहा कि हमारे पास जितना बजट आया था, हमने उतने में काम करवा दिया है।

Leave a Reply