प्रदेश में आज से चोटियों पर बर्फबारी, मैदानों में बरसेंगी राहत की फुहारें

124

प्रदेश के लोगों सहित हिमाचल आने वाले सैलानियों की बर्फ देखने की चाह अब पूरी होने वाली है। शनिवार से उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फ के फाहे गिरेंगे, जबकि मैदानी इलाकों में बारिश होगी।

मौसम विभाग के अनुसार दस से 12 जनवरी तक प्रदेश में मौसम खराब रहेगा। सबसे कम तापमान केलांग में -9.3 डिग्री सेल्सियस चला हुआ है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण हिमाचल के मैदानी क्षेत्रों में ड्राई स्पैल टूटने की आशंका है।

मौसम विभाग ने प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और ऊना के कई क्षेत्रों में कहीं-कहीं पर बारिश होने की आशंका जताई है।

मध्यम से ऊंचाई वाले क्षेत्रों सोलन, शिमला, सिरमौर और मंडी की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ताजा हिमपात और निचले क्षेत्रों में बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है। अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों कुल्लू, लाहुल-स्पीति, किन्नौर, चंबा और कांगड़ा की ऊंची चोटियों पर हिमपात की आशंका है।

70 सडक़ें-दो एनएच बंद

प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी के कारण दिक्कतें बढ़ गई है। राज्य में अभी 70 सडक़ें और दो एनएच बंद है। वहीं, एक उठाऊ पेयजल योजना भी ठप है।

Snowfall on the peaks in state from today showers of relief will rain in plains

इसमें सबसे अधिक सडक़ें लाहुल-स्पीति में में 36, उपमंडल उदयपुर में 28 और उपमंडल स्पीति में एक सहित कुल 65 सडक़ें बंद है, जबकि एनएच-505 ग्राम्फू से लोसर, एनएच-03 दारचा से सरचू बंद पड़ा हुए है।

न्यूनतम तापमान

शिमला 6.2, सुंदरनगर -1.4, भुंंतर -1.4, कल्पा 0.0, धर्मशाला 5.4, ऊना 1.4, नाहन 6.9, केलांग -9.3, पालमपुर 3.0, सोलन -0.5, मनाली 0.4, कांगड़ा 2.6, मंडी -0.4, बिलासपुर 2.0, हमीरपुर 0.1, चंबा 1.7, डलहौजी 8.7, जुब्बड़हट्टी 5.2, कुफरी 6.5, कुकुमसेरी में -8.5, नारकंडा 2.9, कसौली 7.0, रिकांगपिओ 3.0, सेआबाग -1.5, धौलाकुंआ 5.5, बरठीं -0.1, पांवटा 7.0, सराहन 4.5 डिग्री सेल्सियस

 

Leave a Reply