बजोली होली हाइड्रो प्रोजेक्ट की टनल लीकेज का मामला फिर सुर्खियों में आ गया है। झड़ौता गांव के ठीक 100 मीटर नीचे अन्य जगह पर टनल से पानी का रिसाव आरंभ हो गया है, जिसके चलते ग्रामीण खौफ में हैं और गांव के वजूद पर भी संकट खड़ा हो गया है।
लिहाजा रिसाव से सहमे ग्रामीण मंगलवार को तहसीलदार होली के दरबार पहुंचे, जहां पर पंचायत उपप्रधान लेखराज की अगवाई में ग्रामीणों ने तहसीलदार होली को ज्ञापन सौंपकर मामले में कारवाई करने की मांग रखी, वहीं तहसीलदार होली राकेश कुमार का कहना है कि टनल से झडौता गांव के नीचे रिसाव होने और जमीन में दरारें आने की सूचना मिलते ही राजस्व विभाग की टीम ने मौके का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया है।
टीम की ओर से रिपोर्ट सौंपी जानी है, जिसके मिलते ही इसे आगामी कारवाई हेतु उच्चाधिकारियों को भेज दिया जाएगा। बता दें कि वर्ष 2021 में यहां पर टनल से रिसाव आरंभ हुआ था, जिससे जमीनों में दरारें आने के चलते सेब के पौधों को नुकसान पहुंचा था, वहीं कुछ मकान भी जमींदोज हो गए थे।