चंबा के जोत में स्थापित हुआ पहला डॉप्लर वेदर रडार, मिलेगी मौसम की सटीक जानकारी

187

भारत और प्रदेश सरकार के सौजन्य से जोत नामक स्थान पर एक्स बैंड डॉप्लर वेदर रडार लगाया गया है। प्रदेश में इस तरह के तीन रडार लगने थे, इनमें से एक जोत में लगाया गया है जो अभी टेस्टिंग फेज पर है।

जल्द ही उक्त उपकरण अपना कार्य करना शुरू कर देगा। जोत पर डॉप्लर वेदर रडार के लगने से उक्त रडार 100 सिक्योर किलोमीटर क्षेत्र को कवर करेगा। इसमें लाहौल स्पीति, कांगड़ा, हमीरपुर, कुल्लू, ऊना और जम्मू कश्मीर राज्य के कुछ जिलें शामिल हैं।

डॉप्लर वेदर रडार मौसम के प्रति अपनी सही जानकारी उपलब्ध करवाएगा। जैसे ओला वृष्टि, भारी तूफान, तेज बारिश और बादल फटने की सूचना आगामी तौर पर उपलब्ध हो सकेगी। जिससे नुकसान से बचा जा सकता है। इस तरह के तीन एक्स बैंड डॉप्लर वेदर रडार पूरे प्रदेश में लगाए जाएंगे।

गौरतलब है कि अक्सर पहाड़ी क्षेत्रों में मानसून और सर्दियों के मौसम में भारी बारिश, ओलावृष्टि और बादल फटने की घटनाएं सामने आती हैं।

first-doppler-weather-radar-installed-Chamba's-Jot,-will-get-accurate-weather-information

लेकिन अगर इस तरह की घटना का कुछ समय पहले पता लग जाए तो अलर्ट हुआ जा सकता है और भारी नुकसान से भी बचा जा सकता है।

चंबा जिले के उपायुक्त दुनी चंद राणा ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि भारत सरकार और हिमाचल प्रदेश सरकार के सहयोग से एक्स बैंड डॉप्लर वेदर रडार सिस्टम चंबा जिला के जोत नामक स्थान पर लगाया गया है और जल्द यह सुविधाएं प्रदान करेगा। यह मौसम विभाग से संबधी जानकारी देगा।

Leave a Reply