लाँगेस्ट रोड ट्रिप वेडिंग एक्सपीडिशन का रिकार्ड दर्ज, 25 डिग्री तापमान में शादी बनी चर्चा का विषय

133

शिमला : जिला लाहुल-स्पीति की स्पीति घाटी के मोरंग में माइनस 25 तापमान में हुई डेस्टिनेशन वेडिंग चर्चा का विषय बनी हुई है। इंडिया बुक ऑफ रिकॉड्र्स ने दंपति को लाँगेस्ट रोड ट्रिप वेडिंग एक्सपीडिशन का रिकार्ड दर्ज करने पर सर्टिफिकेट दिया है।

इस शादी में दुल्हन गुजरात राज्य से संबंध रखती है, लेकिन अब मुंबई में रहते हैं। दूल्हा रंजीत श्रीनिवास केरल राज्य का रहने वाला है, जो कि दुबई में कारोबार करते हैं। दुल्हन आर्या बूरा ने बताया कि वह स्पीति में 2021 और 2023 में अपनी गाड़ी में यहां सोलो ट्रेवलर के तौर पर आई थी।

यहां की सुंदरता उन्हें बेहद पसंद है। उन्होंने बताया कि वे दोनों 13 साल से एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे। मुंबई में जब रिंग सेरेमनी की थी, तो उसी समय स्पीति में शादी करने का फैसला लिया था।

स्पीति में ही डेस्टिनेशन वेडिंग करने का प्रस्ताव परिजनों के सामने रखा था, लेकिन उन्हें मनाना काफी चुनौतियों भरा था। रंजीत दुबई में कारोबार करते हैं।

वह दुबई में शादी करने के इच्छुक थे, जबकि रंजीत का परिवार केरल में शादी करवाना चाहता था। वहीं आर्या बुरा का परिवार गुजरात में शादी करने के पक्ष में था, लेकिन आर्या बूरा स्पीति में शादी करना चाहती थी।

ऐसे में दोनों परिवारों को इस शादी के लिए मनाया। दोनों बर्फ में मंडप लगाकर 26 फरवरी को सारी रस्में हिंदू रीति-रिवाज से पूरी करना चाहते थे।

बुरा ने बताया कि जब शादी हो रही थी, तो हल्का-हल्का हिमपात हो रहा था। इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में यह शादी दर्ज हो चुकी है। उनकी टीम यहां आई थी। उन्होंने सर्टिफिकेट भी दिया है।

Leave a Reply